तबला–बांसुरी की जुगलबंदी ने सजाई यादों की महफ़िल, दर्शक भावविभोर — लव मांझी के सहयोग से पिंटू दा संग संगत का सुहाना पल फिर हुआ ताज़ा






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कुछ पुरानी यादों को फिर से जीवंत करने वाला अद्भुत संगीतमय पल हाल ही में तब सामने आया जब तबला और बांसुरी की मोहक जुगलबंदी ने पूरा माहौल सराबोर कर दिया। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग तब मंत्रमुग्ध रह गए जब जाने-माने बांसुरी वादक पिंटू दा, जो कलकत्ता तथा एसईसीएल के प्रतिष्ठित कलाकार रहे हैं, उनकी मधुर बांसुरी पर तबले की थाप संगत करती नजर आई।

इस अवसर पर लव मांझी जी का विशेष धन्यवाद व्यक्त किया गया, जिन्होंने वर्षों पुरानी यादों को एक बार फिर ताजा करने का अवसर दिया। अतिथियों की फरमाइश पर पहले एक पुरानी गीत की सुरीली धुन प्रस्तुत की गई, जिसके बाद शास्त्रीय संगीत पर आधारित तबला–बांसुरी की जुगलबंदी ने दर्शक दीर्घा को भावविभोर कर दिया।
उंगलियों की थिरकन, सुरों का उतार-चढ़ाव और ताल की मधुर लय… सबने मिलकर एक ऐसा वातावरण रच दिया जो लंबे समय तक मन में गूंजता रहेगा। यह पल न सिर्फ यादगार रहा, बल्कि संगीत की आत्मा को भी छू





