December 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

पूर्व सांसद स्व. डॉ. बंशीलाल महतो की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, आपातकालीन चिकित्सा प्रशिक्षण एवं वरिष्ठ चिकित्सकों का सम्मान

 

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/कोरबा की राजनीति के भीष्म पितामह, पूर्व सांसद स्व. डॉ. बंशीलाल महतो की छठवीं पुण्यतिथि पर गीतांजलि भवन (पुराना बस स्टैंड) में आयोजित भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, चिकित्सकों एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर उन्हें नमन किया।
यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिक निगम, रेडक्रॉस सोसायटी एवं न्यू कोरबा हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें आपातकालीन चिकित्सा जागरूकता एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

 

 

मुख्य अतिथियों के वक्तव्य
मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने कहा कि—
“डॉ. बंशीलाल महतो का विकास कार्यों में योगदान अतुलनीय है। सेवाभाव, सरलता और समर्पण उनका वास्तविक परिचय था।”
कार्यक्रम अध्यक्ष सभापति नूतनसिंह ठाकुर ने कहा—
“वे गरीबों के सच्चे मसीहा थे। युवाओं के मार्गदर्शक और प्रेरणा पुंज थे। उनका आदर्श हमेशा कोरबा को दिशा देता रहेगा।”
विशिष्ट अतिथियों में शामिल रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष राम सिंह अग्रवाल, सीएचएमओ एस.एन. केशरी, चैम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष योगेश जैन, एनकेएच डायरेक्टर डॉ. शोभराज चंदानी, डॉ. सुरजीत सिंह, डॉ. विवेक रंजन महतो ने भी डॉक्टर महतो के कार्य, व्यक्तित्व और सार्वजनिक जीवन पर प्रकाश डाला।
आपातकालीन चिकित्सा जागरूकता प्रशिक्षण
कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों को
हार्ट स्ट्रोक,
ब्रेन हेमरेज,
स्ट्रोक के प्राथमिक लक्षण,
तात्कालिक चिकित्सा उपाय,
जीवन रक्षक तकनीकों
की जानकारी दी गई।
विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा लाइव डेमो के माध्यम से प्रशिक्षण बेहद प्रभावी रूप में प्रस्तुत किया गया।
वरिष्ठ चिकित्सकों का सम्मान
कार्यक्रम में कोरबा के प्रतिष्ठित चिकित्सकों—
डॉ. सुरजीत सिंह, डॉ. राजेन्द्र साहू, डॉ. शोभराज चंदानी, एस.एन. केशरी, डॉ. विशाल, डॉ. अविनाश सिंह, डॉ. दीपक बहरा, डॉ. उपासना साहू, डॉ. जीनत शेख, डॉ. सुदिप्ता साहू, डॉ. मनीष, डॉ. क्वींस
—का शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक (सभी नाम एक ही लाइन में)
रवि सिंह चंदेल, नरेन्द्र देवांगन, ईश्वर पटेल, उपेन्द्र पटेल, श्रीमती प्रीति शर्मा, श्रीमती सीमा कंवर, रामकुमार साहू, चेतन सिंह मैत्री, सुफल दास, शिव जायसवाल, माधव जायसवाल, सुदेश चंद्रा, प्रशांत बोपापुरकर (प्राचार्य – कमला नेहरू महाविद्यालय), श्रीमती किरण चौहान (प्राचार्य – ज्योति भूषण लॉ कॉलेज), झगेन्द्र देवांगन, दिनेश शर्मा, श्रीमती कौशल्या चौहान, दिवाकर सिंह, सूर्या यादव, यश चतुर्वेदी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
श्रद्धांजलि एवं संकल्प
कार्यक्रम के अंत में स्व. डॉ. बंशीलाल महतो के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी स्मृतियों को नमन किया गया।
सभी ने उनकी सार्वजनिक सेवा, जन-सरोकार एवं सरल व्यक्तित्व को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.