December 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

नई दिल्ली में कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत को मिला “इंडिया प्राइड अवॉर्ड”, स्वच्छता में देशभर में चमका कोरबा का नाम – जनता, स्वच्छता दीदियों व निगम टीम को समर्पित किया सम्मान

 

कोरबा की ऐतिहासिक उपलब्धि—देशभर में बजा कोरबा का डंका, महापौर को स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिला राष्ट्रीय सम्मान
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ***/ कोरबा, 26 नवंबर 2025।
कोरबा नगर निगम के लिए 25 नवंबर 2025 एक गौरवशाली दिन बन गया, जब राजधानी नई दिल्ली में आयोजित भव्य “इंडिया प्राइड अवॉर्ड–2025” समारोह में नगर निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत को स्वच्छता के क्षेत्र में उनके विशेष नेतृत्व, नवाचार और उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
यह सम्मान दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय समारोह में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम में दैनिक भास्कर समूह के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं देशभर से आए गणमान्यजन मौजूद थे।
स्वच्छता अभियान को नई पहचान—कोरबा बना देश में आठवां सबसे स्वच्छ शहर
चुनाव के बाद महापौर पद का कार्यभार संभालते ही श्रीमती संजू देवी राजपूत ने शहर में स्वच्छता को लेकर बड़े पैमाने पर अभियान की शुरुआत की।
उनके नेतृत्व में
नुक्कड़–नाटकों के माध्यम से जनजागरूकता,
वार्ड-वार्ड में सफाई दलों की नई तैनाती,
नये संसाधनों की उपलब्धता,
डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण,
स्वच्छता दीदियों और सफाई कर्मियों को प्रोत्साहन एवं सम्मान,
शहर में स्वच्छता प्रतियोगिता,
नालों की सफाई के लिए अभियान मोड
जैसे कई ठोस कदम उठाए गए।

 

 

इन्हीं सामूहिक प्रयासों के परिणामस्वरूप स्वच्छता सर्वेक्षण में कोरबा ने भारत में आठवां स्थान हासिल किया—जो पूरे छत्तीसगढ़ के लिए सम्मान और गर्व की बात है।
महापौर संजू देवी राजपूत का भावुक संबोधन—“यह सम्मान पूरे कोरबा की जनता का है”
सम्मान प्राप्त करने के बाद महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने नई दिल्ली में कहा—
“यह उपलब्धि मेरी नहीं, यह कोरबा नगर निगम के सभी अधिकारियों, स्वच्छता दीदी-भाइयों और पूरे कोरबा की जनता को समर्पित है। आयुक्त आईएएस श्री आशुतोष पांडे द्वारा लगातार स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण की दिशा में टीम बनाकर किए जा रहे कार्यों की बदौलत ही कोरबा यह स्थान प्राप्त कर सका है। स्वच्छता अधिकारी श्री संजय तिवारी, निगम के अधिकारी और स्वच्छता कर्मियों ने पूरी निष्ठा से काम किया है।”
महापौर ने यह भी कहा—
“यह मेरे लिए अत्यंत गर्व की बात है कि कोरबा ने देश के स्वच्छता सर्वेक्षण में आठवां स्थान प्राप्त किया। यह सम्मान पूरे कोरबा जिले और छत्तीसगढ़ की जनता का सम्मान है।”
सरकार का आभार—महापौर ने गिनाई सहयोग की बातें
महापौर संजू देवी राजपूत ने विशेष रूप से प्रदेश सरकार के प्रति आभार जताते हुए कहा—
“मैं हृदय से प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री एवं नगरी प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव तथा कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन जी का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने नगर निगम कोरबा के विकास कार्यों में हर संभव सहयोग प्रदान किया। उनकी निरंतर मार्गदर्शना से ही हम स्वच्छता को जन आंदोलन बना सके।”
“ना गंदगी करूंगी, ना करने दूंगी”—जनता का यही मंत्र बना प्रेरणा
महापौर ने कहा कि कोरबा की जनता का स्वच्छता के प्रति बढ़ता जागरूकता भाव और उनका यही मंत्र—
“ना गंदगी करूंगी, ना करने दूंगी”—
शहर को लगातार बेहतर बनाने की दिशा में प्रेरित करता है।
उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में कोरबा नगर निगम स्वच्छता रैंकिंग में और भी बेहतर स्थान प्राप्त करेगा और शहर को हरित, स्वच्छ और आधुनिक कोरबा के रूप में विकसित किया जाएगा।
अंत में कोरबा की जनता को समर्पित किया सम्मान
नई दिल्ली में अवॉर्ड ग्रहण करते समय और बाद में मीडिया से चर्चा में महापौर संजू देवी राजपूत ने कहा—
“मैं कोरबा की जनता का तहे दिल से धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मुझे सेवा का अवसर दिया। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के इस अभियान में जनता ने जिस सहयोग, विश्वास और सहभागिता का परिचय दिया, वही इस पुरस्कार की असली ताकत है। यह सम्मान जनता के संकल्प, उनके विश्वास और उनकी भागीदारी का परिणाम है।”
उन्होंने यह भी कहा कि यह पुरस्कार उन्हें और पूरी नगर निगम टीम को और अधिक उत्साह व ऊर्जा के साथ भविष्य के कार्यों के लिए प्रेरित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.