छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद चुनाव में अधिवक्ता अशोक कुमार तिवारी की लगातार चौथी ऐतिहासिक जीत — प्रदेशभर के अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर जताया अभूतपूर्व विश्वास






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा जिला अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ, प्रतिष्ठित और अत्यंत लोकप्रिय सदस्य अधिवक्ता अशोक कुमार तिवारी ने छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद के हाल ही में सम्पन्न चुनाव में एक बार फिर अपने नेतृत्व, सेवा-भाव और अधिवक्ताओं के हितों के प्रति समर्पण का प्रभावशाली परिचय देते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। अधिवक्ता समुदाय के व्यापक समर्थन और अपार विश्वास के आधार पर तिवारी ने यह जीत हासिल कर पूरे प्रदेश में अपनी मजबूत पहचान को और अधिक सुदृढ़ किया है।
30 अक्टूबर 2025 को सम्पन्न चुनाव में प्रदेशभर के लगभग 23,500 अधिवक्ताओं में से 13,624 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। मतगणना के दौरान अधिवक्ता तिवारी ने उल्लेखनीय अंतर से बढ़त बनाए रखी और अंततः 25 निर्वाचित सदस्यों में 10वें स्थान पर विजयी होकर उभरे। उनकी यह उपलब्धि उनके कार्यक्षेत्र, सरल नेतृत्व और अधिवक्ताओं के हित में किए गए सतत प्रयासों की पुनः बड़ी पुष्टि है।
प्रदेश के सभी जिलों से तिवारी को मिला प्रचंड समर्थन
तिवारी को छत्तीसगढ़ के हर जिले से अत्यंत उत्साहजनक समर्थन प्राप्त हुआ। यह समर्थन इस बात का प्रमाण है कि वे अधिवक्ता समुदाय के बीच न सिर्फ लोकप्रिय हैं बल्कि एक ऐसे नेतृत्वकर्ता हैं, जिन्होंने लगातार वर्षों तक अधिवक्ताओं के हितों की लड़ाई लड़ी है।
उनकी यह चौथी लगातार जीत यह दर्शाती है कि वे प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए एक मजबूत, भरोसेमंद और प्रभावशाली प्रतिनिधि बने हुए हैं।
विधिज्ञ परिषद में तिवारी के उल्लेखनीय कार्य — जीत की सबसे बड़ी वजह
छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद का मुख्य उद्देश्य अधिवक्ताओं के लिए नीतियाँ बनाना, कल्याणकारी योजनाएँ तैयार करना, सुरक्षा व सहायता योजनाओं के लिए फंडिंग सुनिश्चित करना और अधिवक्ता समुदाय की समस्याओं का समाधान करना है।
अपने पूर्व कार्यकालों में अधिवक्ता अशोक कुमार तिवारी ने प्रदेशव्यापी स्तर पर—
अधिवक्ता हितों के संरक्षण,
कल्याण योजनाओं के विस्तार,
एडवोकेट प्रोटेक्शन प्रावधान मजबूत करने,
डेथ क्लेम राशि में वृद्धि,
कल्याणकारी योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग,
तथा अधिवक्ताओं के सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा से जुड़ी नीतियों के क्रियान्वयन**
जैसे महत्वपूर्ण और प्रभावशाली निर्णय लिए थे। इन उल्लेखनीय कार्यों ने प्रदेशभर के अधिवक्ताओं में उनके प्रति और अधिक सम्मान व विश्वास स्थापित किया, जो इस बार की अभूतपूर्व जीत का प्रमुख आधार बना।
तिवारी का आभार और संकल्प — अधिवक्ताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए फिर तैयार
अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद अधिवक्ता अशोक कुमार तिवारी ने कोरबा सहित पूरे प्रदेश के अधिवक्ता समुदाय के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा—
“यह विजय मेरी नहीं, बल्कि पूरे अधिवक्ता समुदाय के विश्वास और आशीर्वाद की जीत है। मैं परिषद के माध्यम से अधिवक्ताओं के सर्वांगीण विकास, सुरक्षा, सुविधाओं के विस्तार और कल्याणकारी योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु पूरे समर्पण और निष्ठा के साथ कार्य करता रहूँगा।”
तिवारी की जीत से कोरबा जिला अधिवक्ता संघ सहित पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है। अधिवक्ता समुदाय ने उन्हें बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि उनका अनुभव, नेतृत्व और समर्पण आने वाले कार्यकाल में भी अधिवक्ताओं के हित में नई ऊँचाइयाँ स्थापित करेगा।





