दिल्ली में छत्तीसगढ़ भाजपा सांसदों की उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी सी.पी. राधाकृष्णन से मुलाकात






नई दिल्ली। आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसदों ने उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी सी.पी. राधाकृष्णन से भेंट की। दिल्ली में हुई इस विशेष मुलाकात के दौरान श्री राधाकृष्णन ने सांसदों से अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया और उन्हें चुनावी दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ से सांसदों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। मुलाकात के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू सहित सभी भाजपा सांसदगण मौजूद थे। सांसदों ने श्री राधाकृष्णन को पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाते हुए कहा कि भाजपा परिवार एकजुट होकर आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव में उन्हें विजयी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

सांसदों ने इस अवसर पर पार्टी की रणनीति, संगठनात्मक मजबूती और संसद में विपक्ष की भूमिका पर भी चर्चा की। मुलाकात सौहार्द्रपूर्ण माहौल में संपन्न हुई और सांसदों ने राधाकृष्णन को छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से शुभकामनाएं भी दीं।






