July 27, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

*भाजपा सैन्य प्रकोष्ठ ने भेजी सेना के जवानों की राखियां*

*जिनकी वजह से हम सुरक्षित ऐसे जवानों को पूरे देशवासियों का प्यार: टंकराम वर्मा*

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/   *रायपुर।* भारतीय जनता पार्टी सैन्य प्रकोष्ठ के तत्वावधान में सीमा पर देश की सुरक्षा के लिए तैनात जवानों के लिए रक्षाबंधन पर्व के दृष्टिगत रक्षा-सूत्र लेकर राजधानी रायपुर से यात्रा प्रारंभ हुई। यह यात्रा पूर्व सैनिक संगठन ‘सिपाही’ के अभियान ‘ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र’ के तहत देश के विभिन्न राज्यों के शहरों से गुजरकर रक्षाबंधन से पूर्व दिल्ली पहुंचेगी।

मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने कहा कि जिनकी वजह से हम सुरक्षित हैं उन्हें पूरा देश अपना प्रेम भेज रहा है देश की बेटियां, अपने भाई के लिए राखी भेज रही है एक भाई का दायित्व होता है अपनी बहनों की रक्षा करना और सेना के जवान इस दायित्व को बखूबी निभा रहे हैं इसीलिए छत्तीसगढ़ की बहनों ने अपने भाइयों को राखी के माध्यम से ढेर सारा स्नेह और आशीर्वाद भेजा है।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि देश-प्रदेश की मार्मिक भावना व भारतीय सेना से जुड़े इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिक संगठन “सिपाही” का पूरा सहयोग कर भारत में छत्तीसगढ़ का नाम प्रदेशवासियों ने उत्तम राष्ट्रभक्तों में अंकित कराया है। यह अभियान सेना के शौर्य को देशवासियों के समर्पण और राष्ट्र प्रेम से जोड़ता है। विगत दो वर्षों में हमारे पूर्व सैनिक भाइयों ने छत्तीसगढ़ का मान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढाया है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि “सिपाही रक्षासूत्र” एक चुटकी मिट्टी (तिलक हेतु) और राखी (रक्षासूत्र) से तैयार करके उसके साथ एक पत्र, जिसमें पता/फ़ोन नंबर लिखा गया है, को लिफाफे में बंद करके भेजा गया है। रक्षासूत्रों का एकत्रीकरण प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेजों, विभागों, सामजिक संगठनों द्वारा किया गया। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि इस रक्षाबंधन पर भारत की तीनों सेनाओं व सीमा सुरक्षा बलों के 21 लाख वीर सैनिकों को माटी से तिलक कर ”सिपाही रक्षासूत्र” पहुँचाने का लक्ष्य है। यह देश व हमारे प्रदेश को गौरवान्वित करने वाला अभियान है।

भाजपा सैन्य प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह राणा ने बताया कि छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले से रक्षा सूत्र एकत्रित करके उसे रविवार को रवाना किया गया। दिल्ली में केंद्रीय मंत्री के द्वारा केंद्र सरकार के माध्यम से ये रक्षा सूत्र सेना के जवानों तक पहुंचेंगे। रविवार को भेजी गई राखियाँ सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, जगदलपुर, रायपुर जिलों से भी एकत्रित की गई हैं। श्री राणा ने बताया कि वर्ष 2023 में 6.71 लाख “सिपाही रक्षासूत्र” एवं वर्ष 2024 में 9 लाख “सिपाही रक्षासूत्र” छत्तीसगढ़ से सेना मुख्यालय तक नि:शुल्क पहुँचाने का कीर्तिमान रचा गया है। पूर्व सैनिक संगठन “सिपाही” के तत्वावधान में “तिरंगा सिपाही और मेरा देश” हर वर्ष 26 जुलाई (कारगिल विजय दिवस) से 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) तक विजय पखवाड़े के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष भी “ऑपरेशन सिंदूर” के शौर्य पर देशवाशियों का सम्मान व प्रेम “ऑपरेशन सिपाही रक्षासूत्र” के माध्यम से पहुँचने जा रहा है।

आज रक्षा सूत्र यात्रा प्रारम्भ होने के मौके पर प्रदेश के मंत्री टंकराम वर्मा, नान अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, हस्तशिल्प विकास बोर्ड की अध्यक्ष शालिनी राजपूत, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नलिनीश ठोकने, सीमा साहू, विभा अवस्थी, मिनी पाण्डेय, अनूप खेलकर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.