दर्री मंडल में ‘मन की बात’ श्रवण और ‘पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ भारतीय जनता पार्टी मंडल दर्री के तत्वावधान में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम का श्रवण वार्ड क्रमांक 54, जमनीपाली गोपालपुर स्थित बूथ क्रमांक 07 में श्री रामकुमार सोनिकर जी के निवास पर किया गया। कार्यक्रम के पश्चात पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन को बढ़ावा देने हेतु ‘पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत पौधारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिला के पूर्व जिलाध्यक्ष आदरणीय डॉ. राजीव सिंह जी, मंडल अध्यक्ष मनोज लहरे जी, सोशल मीडिया प्रदेश सदस्य नवदीप नंदा जी, युवा मोर्चा प्रदेश सदस्य भूपेंद्र साहू जी, महामंत्री अंजय अग्रवाल जी, मंत्री अनिल गिरी जी, पार्षद मुकुंद सिंह कंवर जी, एमआईसी सदस्य अजय चंद्रा जी, संयोजक प्रकाशदीप यादव जी, बूथ अध्यक्ष कृष्ण प्रजापति जी, मुकुंद पटेल जी सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी के प्रेरणादायी विचारों को सुनते हुए सभी ने समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान का संकल्प लिया। पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया।
