28 जुलाई को कांवड़ यात्रा : मां सर्वमंगला मंदिर कोरबा से कंनकी धाम तक शोभायात्रा, पार्षद नरेंद्र देवांगन रहेंगे शामिल




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ सावन माह के पवित्र अवसर पर 28 जुलाई 2025, दिन सोमवार को कोरबा शहर से कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
श्री कनकेश्वर नाथ कांवड़ यात्रा समिति, कोरबा द्वारा आयोजित इस भव्य कांवड़ यात्रा का शुभारंभ प्रातः 7 बजे मां सर्वमंगला मंदिर, कोरबा से किया जाएगा। यात्रा के दौरान भक्तजन जल लेकर कंनकी धाम स्थित कनकेश्वर नाथ मंदिर तक पैदल यात्रा करेंगे और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।
यात्रा में नगर के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होंगे। धार्मिक माहौल में भजन, कीर्तन और जयकारों के बीच भक्तजनों का उत्साह देखने योग्य होगा।
इस धार्मिक आयोजन में नगर पार्षद नरेंद्र देवांगन विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और श्रद्धालुओं के साथ कांवड़ यात्रा में सहभागिता करेंगे।
समिति ने समस्त श्रद्धालुओं से इस पावन यात्रा में शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त करने का आह्वान किया है।
यात्रा मार्ग:
मां सर्वमंगला मंदिर, कोरबा → कंनकी धाम (कनकेश्वर नाथ मंदिर)
आयोजक:
श्री कनकेश्वर नाथ कांवड़ यात्रा समिति, कोरबा
