July 27, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

श्री शिवानन्द आश्रम गुमरगुंडा का स्वर्ण जयंती महोत्सव : विधायक चैतराम अटामी ने श्रद्धालुओं संग मनाया 50वां स्थापना दिवस

 

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा राहुल ****/  दंतेवाड़ा। आध्यात्म, सेवा और संस्कार का केंद्र बने श्री शिवानन्द आश्रम गुमरगुंडा ने अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया। इस पावन अवसर पर आश्रम परिसर में विविध धार्मिक अनुष्ठानों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई।

समारोह की शुरुआत कलश स्थापना और जपमाला अनुष्ठान से हुई। इसके बाद एक कुण्डीय हवन, भव्य शोभायात्रा, पांच कुण्डीय हवन एवं आरती का आयोजन हुआ। संत-महात्माओं द्वारा प्रवचन, पादुका पूजन, भगवान विश्वनाथ का अभिषेक व पूजा कर श्रद्धालुओं ने दिव्य आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त की।

आयोजन में विधायक चैतराम अटामी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने श्रद्धालुओं से भेंट कर 50वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने सभी भक्तजनों को महोत्सव के कार्यक्रमों में भाग लेने का आमंत्रण दिया।

समापन अवसर पर भंडारा और महाप्रसाद वितरण हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया। स्वर्ण जयंती का यह आयोजन आश्रम के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक योगदान की एक भव्य झलक बन गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.