हरदी बाजार बूथ 192 में मोदी जी की मन की बात के 124वें एपिसोड का सामूहिक श्रवण




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 124वें एपिसोड का श्रवण आज हरदी बाजार क्षेत्र के बूथ क्रमांक 192 में बड़े उत्साह और एकाग्रता के साथ किया गया।
प्रधानमंत्री जी के संदेश में स्वच्छता, अंतरिक्ष अनुसंधान, जनभागीदारी और आत्मनिर्भर भारत जैसे प्रेरणादायी विषयों को सुनकर कार्यकर्ताओं ने इसे जीवन में उतारने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर बूथ क्रमांक 192 के बूथ अध्यक्ष एवं आ.जा. मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राज ओग्रे, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला कार्यसमिति सदस्य एवं बूथ अध्यक्ष 190 के हीरालाल अहीर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महामंत्री राम बिहारी राठौर, चैतराम बघेल, रोशन कुर्रे, हिमांशु ओग्रे, दिलीप जायसवाल समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभी ने प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को ध्यानपूर्वक सुना और कहा कि मन की बात कार्यक्रम देशवासियों को नई दिशा और प्रेरणा देने वाला कार्यक्रम है। कार्यक्रम के अंत में कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि प्रधानमंत्री जी के विचारों और संदेशों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
