July 27, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

“27 जुलाई को 11 बजे सामूहिक रूप से सुनें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’, भाजपा कोरबा ने जारी किए विशेष निर्देश”

कोरबा।
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/  भारतीय जनता पार्टी कोरबा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी ने जिले के सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और नागरिकों से आह्वान किया है कि वे 27 जुलाई 2025 (रविवार) को प्रातः 11:00 बजे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को सामूहिक रूप से अवश्य सुनें।

भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि “मन की बात” केवल एक संवाद नहीं, बल्कि जन-जन को राष्ट्र निर्माण, समाज सेवा और सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरित करने का अभियान है। इस अवसर पर मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ स्तर तक व्यापक स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए विशेष निर्देश:

1. ‘मन की बात’ कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी बूथ स्तर पर बैठक आयोजित कर चर्चा और समीक्षा अनिवार्य रूप से करें।

2. कार्यक्रम के दौरान फोटो खींचकर SARAL App (सरल ऐप) पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।

3. मंडल अध्यक्ष यह रिपोर्ट तैयार करें कि कितने बूथों और शक्ति केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित हुआ और कितने लोगों ने सहभागिता की।

4. यह संपूर्ण जानकारी अनिवार्य रूप से व्हाट्सएप नंबर 8770295501 पर भेजी जाए, ताकि विवरण प्रदेश कार्यालय तक पहुँच सके।

भाजपा जिला अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को अपने मोबाइल में SARAL App डाउनलोड करने का आग्रह करते हुए कहा कि इस प्रेरणादायी संवाद को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक प्रधानमंत्री के विचार और राष्ट्र निर्माण का संदेश पहुँचाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.