July 26, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

खरसिया मार्ग बाधित: छिंदई नाला में पुल डूबा, जान जोखिम में पार कर रहे ग्रामीण

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा। लगातार हो रही तेज बारिश से कोरबा जिले के नदी-नाले उफान पर हैं। करतला विकासखंड के बांधापाली और घिनारा गांव के बीच स्थित छिंदई नाला का पुल जलस्तर बढ़ने के कारण पूरी तरह डूब गया है। यह पुल कोरबा को खरसिया और रायगढ़ से जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है, जिस पर रोजाना सैकड़ों ग्रामीणों की आवाजाही रहती है।

शुक्रवार सुबह से ही नाले का पानी पुल के ऊपर से बहना शुरू हो गया और दोपहर तक पानी का स्तर लगभग चार फीट ऊपर पहुंच गया। पानी का तेज बहाव होने के बावजूद कई लोग मजबूरी में जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग हालात देखते हुए रास्ते से लौटने को विवश हो गए।

ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में हर साल यही स्थिति बनती है, लेकिन पुल की ऊंचाई कम होने के कारण समस्या गंभीर हो जाती है। इस दौरान अक्सर दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शीघ्र स्थायी समाधान की मांग करते हुए पुल को ऊंचा और मजबूत बनाने की मांग दोहराई है।

क्या आप चाहेंगे कि मैं

1. इसमें प्रशासन या जनप्रतिनिधियों का रिएक्शन जोड़ दूं (कोटेशन शैली में)

2. या इसे अखबार में छपने योग्य शुद्ध समाचार प्रारूप (रिपोर्टर बाइलाइन सहित) तैयार कर दूं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.