July 26, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

लीलागर नदी का प्रकोप: पुल के ऊपर से बहा पानी, आवागमन ठप – उतरदा में स्कूल बंद

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा। जिले में शुक्रवार रात हुई लगातार मूसलधार बारिश का असर शनिवार सुबह साफ दिखाई दिया। लीलागर नदी उफान पर आने से नदी का पानी हरदीबाजार स्थित पुल के ऊपर से बहने लगा, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। नदी पार करने वालों को वैकल्पिक मार्ग से गुजरना पड़ रहा है।

लगातार हो रही बारिश ने नदी-नालों के जलस्तर को खतरनाक स्तर तक बढ़ा दिया है। लीलागर नदी में आई बाढ़ के कारण हरदीबाजार से सुवाभोंडी–रेंकी एवं हरदीबाजार से नेवसा–उतरदा मार्ग बंद हो गए हैं। इस कारण लोगों को सराई, सिंगार और डिंडोभांठा होकर लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि नदी का बहाव बेहद तेज है। ऐसे में जान जोखिम में डालकर पुल पार करने की कोशिश न करें। प्रशासन भी लगातार लोगों को सचेत कर रहा है।

विद्यालय बंद का निर्णय
सेजेस उतरदा के प्राचार्य राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्राम उतरदा चारों तरफ से नदी और नालों से घिर गया है। इस कारण ग्राम में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। ग्राम के सरपंच, उपसरपंच एवं एसएमडीसी के सर्वसम्मति से बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए विद्यालय को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।

प्रशासन सतर्क
जिला प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे नदी के आसपास न जाएं। राहत और बचाव के लिए टीमें तैनात की गई हैं ताकि आपात स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.