रेडक्रास सोसायटी की बैठक में आय-व्यय, दवा दुकान अनुबंध और स्वास्थ्य शिविरों पर लिए गए अहम निर्णय




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा की प्रबंध समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कोरबा के सभा कक्ष में संपन्न हुआ। बैठक में रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान रेडक्रास सोसायटी की आय-व्यय स्थिति की समीक्षा की गई। साथ ही रेडक्रास दवा दुकान से संबंधित कई विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई, जिनमें मासिक अंशदान, दुकान का अनुबंध, दवाओं पर मिलने वाली छूट, प्रतिवर्ष अंशदान में वृद्धि, दुकान के खुलने का समय निर्धारण, बैंक गारंटी, विभागीय एनओसी प्राप्त करने की प्रक्रिया और बिजली बिल का भुगतान शामिल रहा।
समिति ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान करने हेतु एक मानक प्रारूप को अनुमोदित किया जाएगा।
बैठक के अंतिम चरण में आगामी गतिविधियों पर भी चर्चा हुई। इसमें स्वास्थ्य शिविरों और रक्तदान शिविरों के आयोजन, रेडक्रास भवन के निर्माण की योजना, रेडक्रास के सभी सदस्यों का सम्मेलन आयोजित करने, जिले के सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों से रेडक्रास प्रतिनिधियों को बैठक में आमंत्रित करने जैसे प्रस्ताव पारित किए गए।
इसके अलावा, जनवरी 2025 से अब तक प्राप्त कुल राशि में से 30 प्रतिशत राशि राज्य शाखा को भेजने का निर्णय भी सर्वसम्मति से लिया गया।
रेडक्रास सोसायटी की इस बैठक को आगामी योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
