संदीप शर्मा ने संभाला राज्य खाद्य आयोग की कमान — पदभार ग्रहण समारोह में रमन सिंह समेत कई दिग्गज नेता रहे मौजूद




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष संदीप शर्मा ने शुक्रवार को रायपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में अपने पद का विधिवत् रूप से ग्रहण किया। इस गरिमामय अवसर पर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मंचासीन रहे और श्री शर्मा को बधाई देते हुए खाद्य आयोग की आगामी दिशा और कार्यशैली को लेकर अपनी बातें रखीं।
पूर्ववर्ती सरकार ने पीडीएस की साख को किया कमजोर — रमन सिंह
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने इस मौके पर कहा कि भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में लोक वितरण प्रणाली (PDS) की पारदर्शिता और विश्वसनीयता को गहरी क्षति पहुँची थी। “खाद्य आयोग के माध्यम से हम इस ढांचे को फिर से मजबूत करेंगे और आमजन तक सुचारु रूप से खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी,” उन्होंने कहा।
डॉ. सिंह ने संदीप शर्मा की राजनीतिक पृष्ठभूमि को याद करते हुए कहा कि वे भाजपा की तीन दशक से अधिक लंबी यात्रा के सक्रिय साक्षी रहे हैं और हमेशा नीतिगत लड़ाइयों में सबसे आगे रहे। उन्होंने उम्मीद जताई कि श्री शर्मा की अगुवाई में आयोग आम जनता के हितों की रक्षा करने में पूरी तरह सफल रहेगा।
खाद्य मंत्री ने बताई आयोग की ज़िम्मेदारियाँ
राज्य के खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि खाद्य विभाग अब व्यापक निगरानी व्यवस्था के साथ कार्य करेगा। उन्होंने कहा, “आयोग की जिम्मेदारी सिर्फ राशन दुकानों की निगरानी तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि मध्याह्न भोजन, मातृ वंदना योजना, और आंगनबाड़ी पोषण जैसी योजनाओं के संचालन पर भी आयोग की निगाह रहेगी।” उन्होंने कहा कि संदीप शर्मा जी के अनुभव और सूझबूझ से विभाग को नई दिशा मिलेगी।
“यह सम्मान कार्यकर्ताओं को समर्पित है” — संदीप शर्मा
अपने वक्तव्य में श्री संदीप शर्मा ने कहा कि भारतीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गठित आयोग का मुख्य उद्देश्य यही है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। उन्होंने केंद्र की प्रधानमंत्री अन्न योजना और कोरोना काल में हुए राशन वितरण का उल्लेख करते हुए भाजपा सरकार की जनहितकारी नीतियों की चर्चा की। उन्होंने कहा:
> “हमारी सरकार ने किसानों के लिए न केवल उनकी फसल का मूल्य सुनिश्चित किया, बल्कि एकमुश्त भुगतान की नीति से उन्हें आर्थिक संबल भी प्रदान किया है। आज हर वर्ष 13,000 करोड़ रुपये किसानों के खातों में ट्रांसफर हो रहे हैं।”
उन्होंने अपने संबोधन के अंत में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन, अजय जामवाल, पवन साय सहित समस्त भाजपा नेतृत्व और कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा, “जो सम्मान मुझे मिला है, वह मैं अपने कार्यकर्ताओं और साथियों को समर्पित करता हूं।”
मंच पर रहे ये प्रमुख नेता व गणमान्यजन
इस अवसर पर मंच पर मंत्री दयाल दास बघेल, पूर्व मंत्री रामविचार नेताम, विधायक टंकाराम वर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक राजेश मूणत, रिकेश सेन, रोहित साहू, संपत अग्रवाल, मोतीलाल साहू, डोमनलाल कोर्सेवाडा, गौरीशंकर अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, महापौर मीनल चौबे सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त रामप्रताप सिंह, अमरजीत छाबड़ा, चंदूलाल साहू, राजीव अग्रवाल, अनिल चंद्राकर, प्रहलाद रजक, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, शशांक शर्मा, राकेश पांडे, अशोक बजाज, रमेश ठाकुर, श्याम नारंग, अमित चिननानी, अनुराग अग्रवाल, सोमेश पांडेय, छगन मूंदड़ा, गौरीशंकर श्रीवास, सत्यम दुवा, मुकेश शर्मा, बृजेश पांडे, राजीव चक्रवर्ती, सुनील चौधरी, चंद्रशेखर साहू, अकबर अली, सुभाष तिवारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
