July 23, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

“बच्चे रहें स्वस्थ” योजना के तहत 25 जुलाई को पुष्य नक्षत्र में होगा स्वर्ण बिंदु प्राशन संस्कार

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/  कोरबा। “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के तहत लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, पतंजलि चिकित्सालय एवं श्री शिव औषधालय के संयुक्त तत्वावधान में इस माह भी बच्चों के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। “बच्चे रहें स्वस्थ” योजना के अंतर्गत यह कार्यक्रम 25 जुलाई 2025, शुक्रवार को अति शुभ पुष्य नक्षत्र के दिन पतंजलि चिकित्सालय एवं श्री शिव औषधालय (दुकान क्रमांक 10-11, महानदी कॉम्प्लेक्स, निहारिका रोड, कोरबा) में आयोजित होगा।

कार्यक्रम के दौरान नाड़ी वैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा द्वारा जन्म से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्ण बिंदु प्राशन ड्रॉप्स पिलाकर आयुर्वेद पद्धति से इम्यूनाइजेशन (टीकाकरण) किया जाएगा। यह प्राचीन संस्कार बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को प्रोत्साहित करने तथा उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है।

इसके साथ ही बच्चों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा। कार्यक्रम में बच्चों और उनके अभिभावकों को बच्चों के आयु के अनुसार उचित आहार-विहार की जानकारी दी जाएगी और साथ ही उपयोगी योग एवं प्राणायाम का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।

स्वर्ण बिंदु प्राशन संस्कार के लिए समय निर्धारित करने हेतु अभिभावक मोबाइल नंबर 9826111738 पर संपर्क कर सकते हैं। समय निर्धारण का उद्देश्य यह है कि बच्चों और उनके अभिभावकों को लंबी प्रतीक्षा की असुविधा न हो और सभी को व्यवस्थित सेवाएं प्रदान की जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.