भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की बैठक: बिलासपुर संभागीय सम्मेलन की तैयारियों पर हुआ मंथन




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा, जिला कोरबा की बैठक आज 20 जुलाई को स्थानीय भाजपा कार्यालय पंडित दीनदयाल कुंज में संपन्न हुई। यह बैठक आगामी बिलासपुर संभागीय सम्मेलन की तैयारी एवं संगठनात्मक मुद्दों पर केंद्रित रही।
बैठक में मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डिलेन्द कौशिक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “पिछड़ा वर्ग मोर्चा जातिगत जनगणना, एक देश एक चुनाव और संकल्प से सिद्धि जैसे विषयों को लेकर जनता के बीच व्यापक जनजागरण अभियान चला रहा है। यह हमारा संकल्प है कि केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं और नीतियों को हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाए।”
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस दौरान मंच पर भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, राजेश यादव, जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध चंद्रा, महामंत्री दीपक जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष झामलाल साहू, बुधवारा देवांगन, पार्षद एवं जिला मंत्री ईश्वर पटेल और रमेश महतो उपस्थित थे। सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग के लिए चलाई जा रही योजनाओं—जैसे एमबीबीएस और उच्च शिक्षा में 27% आरक्षण, आर्थिक सशक्तिकरण हेतु कार्यक्रम, जातिगत जनगणना की आवश्यकता और ‘एक देश एक चुनाव’ जैसी पहल—को संगठन के कार्यकर्ताओं को गांव-गांव तक पहुंचाना है।
इस अवसर पर हीरालाल अहीर, मोर्चा के मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण दास, हेमलाल साहू, दीपक पटेल, शंकर यादव सहित बड़ी संख्या में जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कोरबा भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।
