July 20, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा में भाजपा ने दिखाया ताकत का जलवा: उपमुख्यमंत्री अरुण साव के स्वागत में गूंजे जयकारे, ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी से सजा ट्रांसपोर्ट नगर चौक

कोरबा, 20 जुलाई 2025।
 त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा के तत्वावधान में आज ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि व विधायी कार्य, तथा नगरीय प्रशासन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री माननीय श्री अरुण साव के प्रथम कोरबा आगमन पर जोरदार स्वागत और अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी, ढोल-नगाड़ों और गगनभेदी नारों से पूरे चौक को जश्न के रंग में रंग दिया।

भव्यता और उत्साह का प्रतीक बना ट्रांसपोर्ट नगर चौक

दोपहर होते ही ट्रांसपोर्ट नगर चौक भाजपा के झंडों, स्वागत द्वारों और विशाल होर्डिंग्स से सज गया। जैसे ही उपमुख्यमंत्री का काफिला चौक पहुंचा, कार्यकर्ताओं ने फूलों की वर्षा करते हुए जोरदार नारे लगाए। महिला मोर्चा, युवा मोर्चा और अन्य सभी प्रकोष्ठों के सदस्यों ने अपने नेता के स्वागत में अद्भुत उत्साह दिखाया। आतिशबाजी और शंखनाद से पूरा वातावरण भाजपा के जोश में डूब गया।

वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्थिति

इस ऐतिहासिक स्वागत कार्यक्रम में उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गोपाल मोदी, कटघोरा विधायक श्री प्रेमचंद पटेल, महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, पूर्व महापौर श्री जोगेश लांबा, पूर्व अपेक्स बैंक अध्यक्ष श्री देवेंद्र पांडे, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पार्षद श्री अशोक चावलानी, पूर्व सभापति श्री रामनारायण सोनी, जिला उपाध्यक्ष श्री प्रफुल्ल तिवारी, जिला मंत्री श्री संदीप सहगल, श्री नरेंद्र देवांगन, श्री लक्ष्मण श्रीवास, श्री हिता नंद अग्रवाल, श्री अजय चंद्रा, कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर, श्री नरेंद्र पाटनवार, अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री आरिफ खान, सह मीडिया प्रभारी पवन सिन्हा, मंडल अध्यक्ष मनीष मिश्रा, दिलरेंद्र यादव, अभिषेक गर्ग, उदय शर्मा सहित अनेक भाजपा नेता उपस्थित रहे।

कोसाबाड़ी मंडल की भी शानदार भागीदारी

कोसाबाड़ी मंडल से पार्षद श्री मुकुंद कंवर, श्री प्रताप कंवर, श्री अजय गोंड, श्री पंकज देवांगन, श्रीमती चंद्रकाली जायसवाल, श्रीमती ममता यादव, श्रीमती सुनीता विकास चौहान, मंडल महामंत्री श्री पुनीराम साहू, मंडल कोषाध्यक्ष श्री अनिल वस्त्रकार, श्री बलराम विश्वकर्मा, श्री अजय विश्वकर्मा, श्री गुलजार सिंह, श्री श्याम साहू, श्रीमती हारबाई यादव, श्रीमती स्वाति कश्यप, श्रीमती सोनी सिंह, श्रीमती प्रीति चौहान, श्रीमती मीरा सोनी, श्रीमती सरस्वती पटेल, श्री श्रीधर द्विवेदी, श्री शक्ति सिंह, श्री राकेश नागरमल, श्री दिनेश वैष्णव, श्री धनसाय साहू, श्री शिव जायसवाल, श्री हरेराम साहू, श्री नीरज ठाकुर, श्री संतोष केवट, श्री सतीश केसरवानी, श्री दादू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ऊर्जा और जोश से भरा स्वागत

इस भव्य आयोजन में भाजपा के प्रदेश, जिला और मंडल स्तर के सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। ट्रांसपोर्ट नगर चौक जयकारों और “अरुण साव जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि भाजपा कार्यकर्ता अपने नेतृत्व के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं और आगामी समय में कोरबा को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का संकल्प लेकर काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.