ईडी पर सवाल उठाने वालों को न्यायालय का सम्मान करना चाहिए: अजय चन्द्राकर




भूपेश सरकार के घोटालों में जेल गए कई आरोपी अब भी जमानत से वंचित, बोरे-बासी घोटाले की जाँच समिति खोलेगी राज
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता और विधायक अजय चन्द्राकर ने शनिवार को अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि अगर जांच एजेंसियां गलत हैं, तो क्या न्यायालय भी गलत है? उन्होंने कहा कि ईडी केंद्र सरकार की एजेंसी है, जो तथ्यों और सबूतों के आधार पर कार्रवाई करती है, न कि विधानसभा की कार्यसूची देखकर। उन्होंने दो-टूक कहा कि कांग्रेस शासन में हुए घोटालों को लेकर जिन आरोपियों को जेल भेजा गया, उनमें से कई अब तक जमानत नहीं पा सके हैं और जिन्हें जमानत मिली है, उन्हें भी छत्तीसगढ़ से बाहर रहने की शर्त पर मिली है।
“अगर एजेंसियां गलत हैं तो न्यायालय क्या गलत है? किसी को व्यवस्था पर भरोसा नहीं है तो निर्दोष व्यक्ति को विचलित होने की जरूरत नहीं,” – अजय चन्द्राकर
बोरे-बासी घोटाले पर विधायकों की समिति करेगी जांच
बोरे-बासी घोटाले पर चन्द्राकर ने तंज कसते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के खान-पान को जानने वाले जानते हैं कि बोरे और बासी दोनों अलग चीजें हैं। भूपेश सरकार में एक प्लेट बोरे-बासी की कीमत 1788 रुपये कैसे हो गई, यह जानने के लिए विधानसभा में गठित विधायकों की समिति जांच करेगी। उन्होंने कहा कि इस घोटाले की परतें खुलने पर सारा सच सामने आ जाएगा।
साइबर ठगी पर चेताया, जागरूकता लाने मीडिया से की अपील
प्रदेश में बढ़ती साइबर ठगी पर चिंता जताते हुए चन्द्राकर ने कहा कि यह इस सदी का नया अपराध है। उन्होंने कहा कि पुलिस साइबर थाने खोलने, एक्सपर्ट्स की नियुक्ति और साइबर कमांडो तैयार करने में जुटी है। साथ ही जनता को भी सतर्क रहना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति खुद को सीबीआई या एसबीआई का बताकर डराने की कोशिश करे तो घबराए बिना तुरंत हेल्पलाइन पर सूचना दें। इस दिशा में मीडिया को भी जागरूकता फैलाने में सहयोग करना चाहिए।
सड़क दुर्घटना में मदद करने वालों को घबराने की जरूरत नहीं
सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वालों के साथ पुलिस के व्यवहार पर सवाल के जवाब में चन्द्राकर ने कहा कि प्राथमिक पूछताछ एक सामान्य प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की पूछताछ से घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि संदिग्ध परिस्थितियों में जांच जरूरी होती है।
