कोरबा में रेत माफिया का खुला खेल: पुलिस चौकियों और थानों के सामने से निकल रहे टिप्पर, टायर फटने से मचा हड़कंप




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा। शहर में रेत माफिया का नेटवर्क इतना बेखौफ हो चुका है कि अब यह सीधे जनता की जान और कानून व्यवस्था पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। शुक्रवार को शहर के सबसे व्यस्त मार्ग पर रेत से भरे एक टिप्पर का टायर तेज रफ्तार में अचानक फट गया। जोरदार धमाके की आवाज से आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। दहशत में आए राहगीर और वाहन चालक जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह टिप्पर बिना किसी वैध अनुमति के रेत भरकर गुजर रहा था। सबसे हैरानी की बात यह है कि यह वाहन उन क्षेत्रों से होकर निकला जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। सवाल यह उठता है कि जब चौक-चौराहों और थानों के सामने से यह टिप्पर निकला तो आखिर किसकी शह पर यह बेधड़क दौड़ रहा था?
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह टिप्पर कोरबा थाना, रामपुर थाना और अन्य चौकियों के सामने से बिना किसी रोकटोक के निकला। क्या यह प्रशासन और माफिया के बीच गहरी मिलीभगत का संकेत नहीं है? शहरवासियों का कहना है कि जब जिला प्रशासन ने सभी रेत घाटों को बंद करवा दिया है, तब भी रेत माफिया किसकी छत्रछाया में बेखौफ अवैध कारोबार कर रहा है?
पर्यावरण प्रेमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते अवैध रेत कारोबार पर नकेल नहीं कसी गई तो ऐसे हादसे और बढ़ सकते हैं, जिससे न केवल आम जनता की जान खतरे में पड़ेगी बल्कि पर्यावरण को भी अपूरणीय क्षति पहुंचेगी।
स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस गंभीर समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकाला गया और रेत माफियाओं पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने यह भी मांग की है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच कर यह पता लगाया जाए कि आखिर यह टिप्पर किसकी मिलीभगत से शहर के बीचों-बीच से गुजरा।
