July 21, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

निर्मला स्कूल के अलंकरण समारोह में महापौर संजू देवी राजपूत बनीं बच्चों की हमसफर, बारिश में भीगते हुए किया बच्चों संग सामूहिक नृत्य

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/   कोरबा, 05 जुलाई 2025। कोरबा के निर्मला स्कूल रिसदी में आज अलंकरण समारोह के अवसर पर विद्यार्थियों के उत्साह और उल्लास ने विद्यालय परिसर को एक बड़े उत्सव में बदल दिया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे छात्र-छात्राओं के बीच जब कोरबा नगर निगम की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं, तो पूरे स्कूल में उत्सव का सा माहौल छा गया। बच्चों ने तालियों की गूंज और पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।

नवनिर्वाचित छात्रसंघ का शपथ ग्रहण, बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियां
कार्यक्रम की शुरुआत नवनिर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण से हुई। छात्रसंघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और अन्य पदाधिकारियों ने विद्यालय की गरिमा बनाए रखने और विद्यार्थियों के हित में कार्य करने की शपथ ली। इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। नृत्य, गीत और नाट्य रूपांतरण ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

महापौर का प्रेरक संबोधन
मुख्य अतिथि के रूप में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने कहा,

> “हर बच्चे में अनंत संभावनाएं छुपी होती हैं। सफलता का रास्ता वही पाता है जो अपने भीतर के आत्मविश्वास को पहचानता है। मैं आप सबसे कहना चाहती हूं कि जीवन में कोई भी निर्णय दबाव में आकर न लें। सही मार्गदर्शन और मेहनत के बल पर अपने करियर की दिशा तय करें। यह दौर केवल पढ़ाई का नहीं, बल्कि खुद को पहचानने का भी है। याद रखिए, आप ही आने वाले कल के नेता, वैज्ञानिक, डॉक्टर और कलाकार हैं। अपने सपनों को पंख दें, समाज और देश को आप पर गर्व हो।”

 

इस प्रेरक संदेश के दौरान विद्यार्थियों के चेहरे पर आत्मविश्वास की चमक साफ दिखाई दे रही थी।

बारिश में नृत्य करतीं महापौर, बच्चों का उत्साह चरम पर
समारोह का सबसे यादगार क्षण तब आया जब स्कूल के छात्र-छात्राएं छत्तीसगढ़ी लोक गीतों पर नृत्य कर रहे थे। उसी समय मौसम ने भी साथ दिया और हल्की बारिश शुरू हो गई। बारिश की फुहारों में भीगते हुए बच्चों का उत्साह देखने लायक था। इस नजारे को देखकर महापौर भी खुद को रोक नहीं पाईं। उन्होंने बच्चों के बीच जाकर कदम से कदम मिलाया और बारिश में छत्तीसगढ़ी धुनों पर सामूहिक नृत्य किया।

महापौर के इस सरल और आत्मीय व्यवहार ने बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। बच्चे और शिक्षक सभी गदगद नजर आए। कई विद्यार्थियों ने महापौर के साथ नृत्य करते हुए सेल्फी भी ली, जो इस समारोह की सबसे बड़ी यादगार बन गई।

विद्यालय परिसर में उत्सव जैसा माहौल
समारोह के दौरान विद्यालय परिसर एक उत्सव स्थल में तब्दील हो गया था। रंग-बिरंगे झंडे, फूलों की साज-सज्जा और उत्साहित विद्यार्थियों की चहक हर तरफ दिखाई दे रही थी। अभिभावकों की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम की भव्यता को और बढ़ा दिया। शिक्षक और स्टाफ भी बच्चों के साथ हर गतिविधि में भाग लेते दिखे।

विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती नवीना और अन्य अध्यापकगण ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अभिभावक भी इस अवसर पर अपने बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

आभार और समापन
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन ने महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत और अन्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया। विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास को विकसित करने में सहायक होते हैं।

यह अलंकरण समारोह न सिर्फ विद्यार्थियों के लिए, बल्कि पूरे विद्यालय परिवार के लिए एक यादगार दिन के रूप में दर्ज हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.