July 3, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

रींवापार में शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न, मुख्य अतिथि मनोज झा ने शिक्षकों को समयपालन की दी सख्त हिदायत

 

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/  कोरबा। करतला विकासखंड के संकुल केंद्र खरवानी, सोहगपुर, ढीतोरी, कराईनारा एवं ग्राम रींवापार में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में करतला जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष एवं स्थायी शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री मनोज झा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और राज्यगीत के सामूहिक गायन से की गई।

विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत रींवापार की सरपंच श्रीमती वंदना कंवर, कराईनारा से पवन सिंह एवं सोहगपुर से सरपंच विजय सिंह कार्यक्रम में शामिल हुए। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री मनोज झा ने शिक्षा के महत्व और शाला प्रवेश उत्सव की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए ग्रामीणों से अपील की कि वे बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें और शिक्षा की दिशा में समाज की भागीदारी सुनिश्चित करें।

सरपंच श्रीमती वंदना कंवर ने ग्राम पंचायत की ओर से स्कूल की शैक्षणिक गतिविधियों में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षकगण, मितानिनें, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्रामीणजन और पंचायत प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम उपरांत श्री मनोज झा ने विद्यालय का निरीक्षण किया, जहाँ अनुपस्थित शिक्षकों को समयपालन की सख्त हिदायत दी गई। इसके साथ ही स्कूल में कार्यरत चपरासी को कार्य समय में नशा न करने की चेतावनी दी गई। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से संवाद कर क्षेत्र की स्थानीय समस्याएं सुनीं और शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।

इस आयोजन ने ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में सकारात्मक भूमिका निभाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.