कोरबा चेम्बर ऑफ कॉमर्स की वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न, नई कार्यकारिणी गठन पर हुई चर्चा




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज, कोरबा की वार्षिक साधारण सभा की बैठक 27 मई को चेम्बर भवन में पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक श्री रामसिंह अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में चेम्बर की वर्तमान गतिविधियों की समीक्षा के साथ आगामी कार्यकारिणी गठन को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक की शुरुआत पूर्व महामंत्री मोहम्मद यूनुस मेमन के आग्रह पर वर्तमान अध्यक्ष श्री योगेश जैन द्वारा विगत कार्यकाल का विवरण प्रस्तुत करने से हुई। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में चेम्बर भवन के नवीनीकरण एवं रखरखाव संबंधी कार्यों को प्राथमिकता दी गई। इसके अतिरिक्त व्यापारियों के हित में विभिन्न सेमिनारों और बैठकों का आयोजन भी किया गया, जिनमें सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
हालांकि, उन्होंने स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्वों पर व्यापारियों की कम उपस्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की। इस विषय पर श्री मोहम्मद यूनुस मेमन ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए व्यापारियों से अनुरोध किया कि वे इन अवसरों पर अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और एकता का परिचय दें।
चेम्बर के संरक्षक श्री रामसिंह अग्रवाल ने कहा, “चेम्बर के 3000 सदस्य यदि एकजुट हों, तो कोई भी असंभव कार्य संभव बनाया जा सकता है।” उन्होंने संगठन की शक्ति और सामूहिक प्रयासों की महत्ता को रेखांकित किया।
कोषाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश रामानी ने बैठक में आय-व्यय का विस्तृत लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और सभी सदस्यों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। महामंत्री श्री विनोद अग्रवाल ने उपस्थित सभी अतिथियों और सदस्यों का आभार प्रकट किया।
बैठक के दौरान आगामी कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए अध्यक्ष श्री योगेश जैन ने सीए अखिलेश अग्रवाल को मुख्य चुनाव अधिकारी घोषित किया। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में सभी सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा की। मुख्य चुनाव अधिकारी सीए अखिलेश अग्रवाल ने जानकारी दी कि अन्य चुनाव अधिकारियों से चर्चा के पश्चात आगामी 45 दिनों के भीतर चुनाव तिथि एवं प्रक्रिया की घोषणा की जाएगी।
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित सदस्यों में शामिल रहे:
योगेश जैन, विनोद अग्रवाल, ओमी रमानी, रामसिंह अग्रवाल, मोहम्मद यूनुस मेमन, आर पी तिवारी, राजेन्द्र अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल, पारस जैन, नरेश अग्रवाल, गज्जू अग्रवाल, रामकिशन अग्रवाल, अशोक चावलानी, विनोद कुमार सिन्हा, राजेंद्र जायसवाल, कन्हैया कलवानी, दिनेश पटेल, सीए अखिलेश अग्रवाल, सीए अभिषेक अग्रवाल, आशीष टमकोरिया, राजु चावलानी, आलोक अग्रवाल, इं. राज अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, राजेन्द्र डागा, अंकित सावलानी, आनंद रैकवार, आयुष अग्रवाल, दिनु राठौर, प्रकाश जैन, एडवोकेट राजकुमार मोदी, संतोष अग्रवाल, सत्येन्द्र पुरी, विक्रम अग्रवाल, गगन गोयल, मोहन अग्रवाल, सतविंदर सिंह बग्गा, श्याम कलवानी, संतोष जैन, विजय पारख एवं अन्य व्यापारीगण।
इस बैठक के माध्यम से चेम्बर ने एक बार फिर अपने संगठनात्मक ढांचे को सक्रिय व उत्तरदायी बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई है।
