July 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर युवती के नाम से आपत्तिजनक मैसेज, मोबाइल नंबर का दुरुपयोग – कोरबा साइबर सेल में मामला दर्ज

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा जिले की एक युवती द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसके नाम का दुरुपयोग किए जाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दर्ज कराई गई है। शिकायत के बाद साइबर सेल द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम खरसिया निवासी चित्रलेखा राठौर ने 8 मई 2025 को जब अपना फेसबुक अकाउंट खोला, तब उन्हें पता चला कि उनके नाम और फोटो का उपयोग करते हुए एक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाई गई है, जिसमें किसी “आशिका शर्मा” नामक व्यक्ति की आईडी से उनके दोस्तों के साथ आपत्तिजनक संदेश और अश्लील कमेंट किए जा रहे हैं।

इतना ही नहीं, इस फर्जी प्रोफाइल से उनका मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किया गया और गलत तरीके से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया गया। इसके बाद उनके नंबर पर लगातार अज्ञात लोगों के फोन कॉल और अश्लील मैसेज आने लगे, जिससे उन्हें मानसिक रूप से काफी परेशानी उठानी पड़ी।

युवती ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कोरबा पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र सौंपा, जिसके आधार पर साइबर सेल थाने में आईटी एक्ट की धाराओं 67, 67(A), और 66(C) के तहत अपराध क्रमांक 0304/2025 दर्ज किया गया। मामले की जांच अधिकारी के रूप में किरन गुप्ता को नियुक्त किया गया है।

 

प्रभाव और अगली कार्यवाही:
यह घटना साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों की ओर इशारा करती है और दिखाती है कि किस प्रकार तकनीकी साधनों का दुरुपयोग कर किसी की पहचान और निजता को नुकसान पहुंचाया जा सकता है। पुलिस ने युवती को आश्वासन दिया है कि दोषी व्यक्ति की पहचान कर जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.