छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन: 31 खूंखार नक्सली ढेर, 214 से अधिक ठिकाने तबाह




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए बड़े नक्सल विरोधी अभियान में भारी सफलता मिली है। इस ऑपरेशन में नक्सलियों के चार हथियार निर्माण इकाइयों को ध्वस्त कर दिया गया। ये इकाइयाँ नक्सलियों के लिए हथियार और बारूद बनाने का काम करती थीं।
ऑपरेशन के दौरान बड़ी मात्रा में बीजीएल (BGL) शेल, देसी हथियार, IED और विस्फोटक सामग्री जब्त की गई। सुरक्षाबलों ने जंगलों में छुपाए गए नक्सल ठिकानों से भारी मात्रा में देसी बंदूकें, ग्रेनेड, बारूद से भरे कंटेनर, पेट्रोल बम और केमिकल्स बरामद किए।
इस सफल अभियान में अब तक 214 से अधिक नक्सल ठिकानों को तबाह किया जा चुका है। सुरक्षा बलों ने पहली बार नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले कुर्युगुट्टू पहाड़ी क्षेत्र में तिरंगा फहराया, जो इस अभियान की सबसे प्रतीकात्मक जीत मानी जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में चल रही सख्त नक्सल नीति का यह परिणाम है कि इस बड़े ऑपरेशन में 31 कुख्यात नक्सलियों को भी ढेर कर दिया गया। इससे नक्सलियों की गतिविधियों को बड़ा झटका लगा है।
इस अभियान ने न केवल नक्सलियों की ताकत को कमजोर किया है, बल्कि इलाके में शांति और विकास के लिए नया रास्ता भी खोला है।
