रामपुर पुलिस ने सीएसईबी कॉलोनी चोरी कांड का किया पर्दाफाश, 4 लाख के गहनों समेत 4 आरोपी गिरफ्तार




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा। थाना सिविल लाइन रामपुर पुलिस ने सीएसईबी कॉलोनी स्थित एनडी क्वार्टर में हुई चोरी की वारदात का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो अपचारी बालक, एक खरीदार अजय यादव एवं एक बालिग आरोपी शिवम कश्यप शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 4 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात एवं अन्य सामान बरामद किया है।
मामला दिनांक 29 अप्रैल 2025 का है, जब प्रार्थी पी.वी. सुब्रमणियम, निवासी एनडी-42 सीएसईबी कॉलोनी, कोरबा तेलंगाना से लौटने पर पाया कि उनके घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर अज्ञात चोरों ने अलमारी से जेवरात और नगदी चोरी कर ली है। इस पर थाना सिविल लाइन में अप. क्र. 253/2025 धारा 331(4), 305(ए), 317(2), 112(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीतिश ठाकुर एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री भूषण एक्का के मार्गदर्शन में निरीक्षक प्रमोद डनसेना के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर संदेहियों की पहचान की।
सूचना पर संदेह के आधार पर शिवम कश्यप और दो अपचारी बालकों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने जुर्म कबूलते हुए बताया कि चोरी का कुछ सामान उन्होंने अजय यादव निवासी जेल रोड मोहलाईन भाठा, थाना कटघोरा को बेचा है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
बरामद मशरूका में सोने की चेन, हार, अंगूठी, चांदी की पायल, चैन, लोटा, कांसे की थाली व पीतल के बर्तन आदि शामिल हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई गई है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना के साथ सउनि दुर्गेश राठौर, प्रआर राकेश सिंह, आरक्षक जितेंद्र सोनी, योगेश राजपूत, संदीप भगत, शेख शहबान, प्रमेन्द्र चंद्रा, धर्मेंद्र यादव, सुरेंद्र राठिया, ज्योति टोप्पो, महिला आरक्षक रेहाना फातिमा और रजनी कंवर की सराहनीय भूमिका रही।
