July 3, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

“कटघोरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: SECL बगदेवा परियोजना से कबाड़ चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, 10 क्विंटल माल बरामद”

 


त्रिनेत्र टाइम्स  कोरबा,****/ 27 अप्रैल 2025 — जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कटघोरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना कटघोरा क्षेत्र अंतर्गत SECL बगदेवा परियोजना में हुई कबाड़ चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 10 क्विंटल चोरी का कबाड़ और एक परिवहन वाहन बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कटघोरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर इस चोरी के मामले का पर्दाफाश किया गया।

घटना का विवरण:
शांति नगर, बाकीमोंगरा निवासी दिलीप कुमार सूर्यवंशी (49 वर्ष) ने थाना कटघोरा में शिकायत दर्ज कराई थी कि SECL बगदेवा परियोजना में स्थापित BSNL टॉवर और वर्कशॉप से अज्ञात चोरों ने कीमती लोहे का सामान चोरी कर लिया है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए त्वरित जांच प्रारंभ की।

पुलिस टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण, मुखबिर सूचना और क्षेत्र में गहन सर्च अभियान के बाद तीन आरोपियों को पकड़ा गया, जिनके नाम इस प्रकार हैं:

  • विकास टंडन पिता देवप्रकाश टंडन, उम्र 20 वर्ष, निवासी दर्री नीलगिरी थाना दर्री, जिला कोरबा।
  • रामसाय पिता फागुराम, उम्र 19 वर्ष, निवासी लेमरु कपुरवा, थाना लेमरु, जिला कोरबा।
  • विजय मंझवार पिता हरन सिंह मंझवार, उम्र 22 वर्ष, निवासी गढ़ उपरोड़ा, थाना लेमरु, जिला कोरबा।

बरामदगी:
आरोपियों के कब्जे से BSNL टावर से चोरी किए गए लोहे के एंगल, वर्कशॉप से चोरी हुए रॉड, प्लेट, नट-बोल्ट समेत अन्य लोहे का सामान बरामद किया गया है। इसके साथ ही चोरी के माल के परिवहन में प्रयुक्त एक छोटा हाथी वाहन (क्रमांक CG 12 BK 6806) भी पुलिस ने जब्त किया।

आगे की कार्रवाई:
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ भादंवि की सुसंगत धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

कटघोरा पुलिस ने इस त्वरित कार्रवाई से यह स्पष्ट कर दिया है कि जिले में अवैध गतिविधियों और चोरी जैसे अपराधों पर कठोरता से अंकुश लगाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.