स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया का कटघोरा सीएचसी में औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं की ली व्यापक समीक्षा


कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य सचिव श्री अमित कटारिया ने 22 अप्रैल को अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कटघोरा का निरीक्षण कर वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं और व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। इस दौरान उनके साथ संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं रायपुर के संयुक्त संचालक डॉ. एस.के. पामभोई, जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन. केशरी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रंजना पैकरा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पद्माकर शिंदे सहित अस्पताल के चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान श्री कटारिया ने ओपीडी, आईपीडी, प्रसव कक्ष, प्रसूति वार्ड, पैथोलॉजी लैब, एक्स-रे कक्ष, टीकाकरण कक्ष, फार्मेसी, स्टोर रूम, ऑपरेशन थिएटर और धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर सहित सभी प्रमुख विभागों का जायजा लिया। उन्होंने संधारित रजिस्टर और रिकॉर्डों की जांच की और भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनके अनुभवों के बारे में जानकारी ली।
अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों ने अस्पताल की सुविधाओं और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर संतोष जताया। श्री कटारिया ने स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिए कि मरीजों को समय पर गुणवत्तापूर्ण उपचार और बेहतर देखभाल उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिले में प्रस्तावित ‘NextGene Hospital’ योजना के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी ली और इसे शीघ्र और प्रभावी रूप से आरंभ करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही डीएमएफ (DMF) मद से विशेषज्ञ चिकित्सकों, दंत चिकित्सकों, स्टाफ नर्सों, लैब टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने इन कार्यों की सराहना करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही।
श्री कटारिया का यह दौरा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को और बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
