April 25, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा में केंद्रीय विद्यालय संगठन की 54वीं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

त्रिनेत्र टाइम्स  कोरबा। ****/ केंद्रीय विद्यालय संगठन, जो देश-विदेश में अपनी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों और बहुआयामी प्रतिभाओं के लिए प्रसिद्ध है, ने 24 अप्रैल से 54वीं रायपुर संभागीय स्तर की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। यह आयोजन केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3, कुसमुंडा (कोरबा) में किया जा रहा है, जिसमें खो-खो प्रतियोगिता (आयु वर्ग 14 और 17) का आयोजन 24 अप्रैल से 26 अप्रैल तक किया जा रहा है।

प्रतियोगिता में कुल 164 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं, जिनमें दोनों आयु वर्गों में 82-82 प्रतिभागी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों को 17 प्रशिक्षित अनुरक्षकों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। प्रतियोगिता के निष्पक्ष और पारदर्शी संचालन हेतु 10 प्रशिक्षित निर्णायक अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। प्रतिभागियों के रहने और भोजन की संपूर्ण व्यवस्था विद्यालय परिसर में की गई है, जिससे उन्हें एक सकारात्मक और अनुशासित वातावरण मिल सके।

इस भव्य खेल आयोजन का शुभारंभ एसईसीएल के महाप्रबंधक एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री एस.टी. पाटील के मुख्य आतिथ्य में हुआ। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वास्थ्य विभाग, कुसमुंडा की सीएमओ डॉ. नीतू मनी दास उपस्थित रहीं।
मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत विद्यालय की कलर पार्टी द्वारा सलामी देकर किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के प्राचार्य श्री योगेश गुप्ता ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का अभिनंदन किया। विद्यार्थियों ने अतिथियों को कैप व बैज पहनाकर सम्मानित किया। मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर आयोजन की पवित्र शुरुआत की गई।

इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसने सभी उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अपने स्वागत भाषण में प्राचार्य श्री गुप्ता ने इस प्रतियोगिता की रूपरेखा, आयोजन प्रक्रिया, परिणामों की संरचना और भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर चयन की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया।

मुख्य अतिथि श्री पाटील ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को न केवल शिक्षा बल्कि खेलों में भी उत्कृष्टता प्राप्त करने की प्रेरणा दी। उन्होंने खेलों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने प्रतियोगिता की विधिवत घोषणा करते हुए खेल भावना की शपथ दिलाई।

प्रतियोगिता का पहला खो-खो मैच केंद्रीय विद्यालय दंतेवाड़ा और केंद्रीय विद्यालय झगराखंड के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों का मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने गर्मजोशी से अभिवादन कर उत्साहवर्धन किया और उन्हें सफलता की शुभकामनाएं दीं।

इस आयोजन को सफल बनाने में खेल शिक्षक श्री आर.के. प्रधान की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था और समन्वय में सक्रिय योगदान दिया।

यह आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे वे न केवल खेल क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकें, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बना सकें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.