कोरबा पुलिस की दोहरी कार्यवाही : अवैध कबाड़ जब्ती और धमकी मामले में केस दर्ज


त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन में कोरबा पुलिस द्वारा लगातार अपराध एवं अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा दो महत्त्वपूर्ण कार्यवाहियाँ की गईं – पहली, अवैध कबाड़ परिवहन पर छापा और वाहन जब्ती, तथा दूसरी, गाली-गलौज और धमकी देने के मामले में एफआईआर दर्ज।
पहली कार्यवाही – अवैध कबाड़ परिवहन और टाटा छोटा हाथी वाहन जप्त
दिनांक 23 अप्रैल 2025 को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रताखार क्षेत्र में स्थित मुकेश कबाड़ी की दुकान में चोरी का कबाड़ लोहा, टीन और अन्य धातु सामग्री एक वाहन में लोड कर खपाने के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी की, जहाँ कुछ लोग पुलिस को देखकर भाग निकले। मौके पर पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम राजेश कुमार उपाध्याय (पिता – मनहरण लाल उपाध्याय, उम्र 48 वर्ष, निवासी – रताखार, कोरबा) बताया और कबूल किया कि वह मुकेश साहू की दुकान में मजदूरी करता है।
मौके पर खड़े वाहन – टाटा छोटा हाथी (क्रमांक CG-12 AB-6488) में अवैध रूप से करीब 2 टन लोहे-टीन और मिश्रित धातु का कबाड़ लोड पाया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी वैध बिल या परमिट प्रस्तुत नहीं कर सका, जिस पर पुलिस ने धारा 94 बीएनएसएस व 106 बीबीएनएसएस के अंतर्गत वाहन और माल को जप्त कर लिया।
दूसरी कार्यवाही – गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी पर एफआईआर दर्ज
दूसरी कार्यवाही में, आवेदक रवि साहू (पिता – विनोद साहू, निवासी – रताखार) द्वारा थाना कोतवाली में लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने दिनांक 08 अप्रैल 2025 को गोदाम किराये पर लेने के दौरान मुकेश साहू द्वारा उन्हें अश्लील गालियाँ देने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। उक्त शिकायत पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 292/25, धारा 296 व 351(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी की जा रही है।
कोरबा पुलिस आमजन की सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी अवैध गतिविधियों पर इसी प्रकार सख्त कार्रवाई करती रहेगी।
