कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध हथियार तस्करी में 5 आरोपी गिरफ्तार, 3 देसी कट्टे, कारतूस और बाइक जब्त


त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा। जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों के खिलाफ कोरबा पुलिस द्वारा लगातार की जा रही सख्त कार्रवाई के तहत एक बार फिर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीतिश ठाकुर एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री विमल पाठक के मार्गदर्शन में, थाना बांकीमोंगरा पुलिस ने अवैध हथियारों के दो मामलों में पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
घटना का विवरण:
दिनांक 20 अप्रैल 2025 को थाना बांकीमोंगरा क्षेत्र अंतर्गत घुड़देवा में तीन आरोपी – विकेश गुप्ता, धर्म सिंह राजपूत एवं सेवा सागर – द्वारा अवैध देसी कट्टा लहराकर लोगों को धमकाने और डराने की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को धर दबोचा। पूछताछ और विवेचना के दौरान पता चला कि इन आरोपियों ने आनंदराम बघेल एवं सत्यलेख बघेल को अवैध हथियारों की आपूर्ति की थी।
गिरफ्तार आरोपी:
- विकेश गुप्ता (33 वर्ष), पिता अशोक गुप्ता, निवासी घुड़देवा मोहल्ला, थाना बांकीमोंगरा
- धर्म सिंह राजपूत (38 वर्ष), पिता राम सिंह राजपूत, निवासी पद्माकरपारा, थाना बांकीमोंगरा
- सेवा सागर उर्फ सेवा राम (30 वर्ष), पिता भुवन सिंह, निवासी डोंडकी, थाना कटघोरा
- आनंदराम बघेल (56 वर्ष), पिता स्व. प्रसाद बघेल, निवासी सरदार मोहल्ला, घुंटदेवा
- सत्यलेख बघेल (27 वर्ष), पिता आनंदराम बघेल, निवासी सरदार मोहल्ला, घुंटदेवा
गौरतलब है कि धर्म सिंह ठाकुर पूर्व से ही बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र का चिन्हित गुंडा-बदमाश है।
जब्त सामग्री:
- 3 अवैध देसी कट्टे
- 3 जिंदा कारतूस
- 1 मोटरसाइकिल (CG 12 AZ 8827)
- 5 मोबाइल फोन
दर्ज अपराध:
- विकेश गुप्ता, धर्म सिंह राजपूत और सेवा सागर पर आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध क्रमांक 77/2025
- तीनों पर आर्म्स एक्ट की धारा 25, 29 के तहत अपराध क्रमांक 78/2025 भी दर्ज
- आनंदराम बघेल और सत्यलेख बघेल पर आर्म्स एक्ट की धारा 25, 29 के तहत अपराध क्रमांक 78/2025
कोरबा पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई न केवल जिले में बढ़ते अवैध हथियारों के प्रसार पर रोक लगाने की दिशा में बड़ा कदम है, बल्कि आम नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा भी सुदृढ़ करती है। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि अवैध गतिविधियों की जानकारी तुरंत नजदीकी थाने को दें ताकि अपराधियों पर त्वरित और सख्त कार्रवाई की जा सके।
