July 21, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी में खिलाड़ियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर, खिलाड़ियों का हुआ सम्पूर्ण परीक्षण

 

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा।****/   छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी, डी.डी.एम. रोड, कोरबा में किकबॉक्सिंग खिलाड़ियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य खिलाड़ियों के शारीरिक स्वास्थ्य का मूल्यांकन कर उन्हें बेहतर प्रशिक्षण देने की दिशा में मदद करना था।

एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष श्री तारकेश मिश्रा ने जानकारी दी कि सीएमए एकेडमी में किकबॉक्सिंग, मार्शल आर्ट्स, आत्मरक्षा एवं जनरल फिटनेस का नियमित प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके साथ ही खिलाड़ियों के शारीरिक, बौद्धिक एवं नैतिक विकास के लिए समय-समय पर विविध कार्यशालाएं और विशेष आयोजन भी किए जाते हैं। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के पत्राचार पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सहयोग से यह निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संपन्न हुआ।

शिविर में कैडेट, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के बालक-बालिका खिलाड़ियों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. राजेश जायसवाल एवं उनकी चिकित्सकीय टीम द्वारा किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.एन. केसरी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक राज, डॉ. राजेश जायसवाल एवं उनकी पूरी टीम को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया और उनके योगदान के लिए आभार प्रकट किया गया।

कार्यक्रम में एकेडमी की संचालिका श्रीमती प्रीती मिश्रा, प्रशिक्षकगण जुनैद आलम, अंकुश लाल यादव, प्रभात साहू, अशोक साहू, लोकिता चौहान, रमेश साहू एवं शुभम यादव सहित अनेक वरिष्ठ खिलाड़ी एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन की सराहना की और खिलाड़ियों के हित में भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन जारी रखने की बात कही।

यदि आप चाहें तो मैं इसका प्रेस रिलीज़ या सोशल मीडिया पोस्ट वर्जन भी बना सकता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.