July 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा को मिली अग्निशमन सुरक्षा की नई ताकत: उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने किए दो आधुनिक फायर ब्रिगेड वाहनों का लोकार्पण

 

 त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/     छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नगरी कोरबा को आज अग्निशमन सुरक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिली। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर कोरबा जिले को दो नवीनतम तकनीक से सुसज्जित अग्निशमन वाहनों की सौगात मिली है। इनका लोकार्पण आज उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन के करकमलों से कलेक्टोरेट परिसर में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह कंवर, महापौर श्रीमती संजुदेवी राजपूत, कलेक्टर श्री अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी, पार्षदगण, वरिष्ठ अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। लोकार्पण से पूर्व विधिवत पूजा-अर्चना कर मंत्री श्री देवांगन ने हरी झंडी दिखाकर दोनों वाहनों को अग्निशमन सेवा में समर्पित किया।

आधुनिक सुरक्षा के नए साधन

नवप्राप्त वाहनों में एक वॉटर वाउजर (12,000 लीटर क्षमता) और एक वॉटर टेंडर (5,000 लीटर क्षमता) शामिल हैं। इन वाहनों को नगर निगम के फायर स्टेशन में रखा जाएगा तथा इनका संचालन प्रशिक्षित होमगार्ड के जवानों और निगमकर्मियों द्वारा किया जाएगा।

अग्नि सुरक्षा में होगा बड़ा लाभ

मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने कहा, “कोरबा एक औद्योगिक जिला है, जहां आगजनी की घटनाओं की संभावना अधिक रहती है। ऐसे में इन अत्याधुनिक अग्निशमन वाहनों की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के मार्गदर्शन में यह संभव हुआ है कि कोरबा सहित अन्य जिलों को भी यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है।”
उन्होंने आगे कहा कि गर्मी के मौसम में आगजनी की घटनाएं अचानक घट सकती हैं। ऐसे समय में ये वाहन जानमाल की सुरक्षा में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगे।

सतर्कता से बचें बड़ी घटनाओं से – कलेक्टर अजीत वसंत

कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने कहा, “अग्निकांड जैसी आपदाएं समय से पहले नहीं बतातीं। ऐसे में पर्याप्त संसाधनों के साथ-साथ सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया ही जानमाल की रक्षा कर सकती है। इन दो नए वाहनों की मदद से हम फायर ब्रिगेड की क्षमता को सुदृढ़ कर पाएंगे।”

प्रभावी अग्निशमन के लिए बेहतर संसाधन

होमगार्ड कमांडेंट श्री बी.पी. सिदार ने बताया कि नए अग्निशमन वाहनों के आने से जिले में आगजनी की घटनाओं पर नियंत्रण और प्रभावी प्रतिक्रिया संभव हो सकेगी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त जवानों के माध्यम से इनका संचालन किया जाएगा जिससे संचालन में दक्षता और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित होगी।

जनसुरक्षा की दिशा में एक ठोस कदम

इस लोकार्पण कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री मनोज कुमार, एसडीएम श्री सरोज महिलांगे, होमगार्ड के अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिकगण उपस्थित थे। यह पहल कोरबा को सुरक्षित, सतर्क और संवेदनशील जिले के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक ठोस कदम है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.