“‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के समर्थन में दीपका नगर पालिका परिषद में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित, सभी पार्षदों ने दिया समर्थन”




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ नगर पालिका परिषद दीपका में आज एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें “एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषय पर व्यापक चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री राजेन्द्र राजपूत ने की तथा उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता साहू सहित नगर पालिका परिषद के समस्त पार्षदगण बैठक में उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ कि भारत में लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाने चाहिए। सभी पार्षदों ने इस प्रस्ताव का पूर्ण समर्थन करते हुए इसे भारत सरकार को भेजे जाने की अनुशंसा की।
प्रस्ताव के समर्थन में दिए गए प्रमुख बिंदु इस प्रकार रहे:
- चुनावी खर्चों में उल्लेखनीय कमी – विभिन्न चरणों में चुनाव कराने की तुलना में एक साथ चुनाव होने से आर्थिक संसाधनों की बचत होगी।
- आदर्श आचार संहिता की बार-बार लगने से बचाव – इससे शासन-प्रशासन की नियमित योजनाएं बाधित नहीं होंगी।
- विकास कार्यों की निरंतरता – चुनावी प्रक्रिया के कारण विकास कार्यों में जो बार-बार रुकावट आती है, वह दूर होगी।
- प्रशासनिक संसाधनों का कुशल प्रबंधन – एक साथ चुनाव से सुरक्षा, कार्मिक एवं अन्य संसाधनों का बेहतर उपयोग संभव होगा।
पार्षदों ने सामूहिक रूप से अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ प्रणाली देश को प्रशासनिक, आर्थिक और विकासात्मक रूप से सुदृढ़ बनाने में सहायक होगी। इससे लोकतांत्रिक प्रणाली और भी प्रभावशाली तथा परिणामदायी बनेगी।
बैठक में यह भी तय किया गया कि यह समर्थन प्रस्ताव नगर पालिका परिषद दीपका की ओर से विधिवत रूप से भारत सरकार को भेजा जाएगा, ताकि इस नीति को जनप्रतिनिधियों की सकारात्मक राय के साथ आगे बढ़ाया जा सके।
नगर पालिका परिषद दीपका के मुख्य नगर पालिक अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे और उन्होंने प्रक्रिया के संचालन में सहयोग प्रदान किया।
यह बैठक स्थानीय स्तर पर राष्ट्रहित के विषयों पर सक्रिय सहभागिता का एक सशक्त उदाहरण रही, जो यह दर्शाती है कि देश के हर कोने में लोकतांत्रिक जागरूकता और सहभागिता सशक्त हो रही है।
