July 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

विश्व पृथ्वी दिवस पर बालको की हरित पहल: अपशिष्ट प्रबंधन के लिए शामिल किए छह इलेक्ट्रिक वाहन, सस्टेनेबिलिटी की दिशा में बड़ा कदम

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा बालकोनगर ****/  वेदांता समूह की प्रमुख कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर एक सराहनीय हरित पहल करते हुए अपनी टाउनशिप में अपशिष्ट प्रबंधन के लिए छह आधुनिक इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को शामिल किया है। यह वाहन 1,000 किलोग्राम तक भार वहन क्षमता के साथ अपशिष्ट पृथक्करण की सुविधा से युक्त हैं, जिससे अपशिष्ट के समुचित, वैज्ञानिक और कुशल निपटान की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।

हरित तकनीकों को दे रहा बढ़ावा

बालको, अपने 2030 तक लाइट मोटर व्हीकल (LMV) बेड़े को 100% डीकार्बोनाइज करने के लक्ष्य की दिशा में निरंतर अग्रसर है। कंपनी ने हाल ही में अपने औद्योगिक प्रचालन में इलेक्ट्रिक फोर्कलिफ्ट्स को शामिल किया है, जिससे न केवल ऊर्जा दक्षता में वृद्धि हुई है, बल्कि कार्बन उत्सर्जन और पारंपरिक ईंधन की खपत में भी उल्लेखनीय कमी आई है।

कर्मचारियों को प्रोत्साहन, हरित समुदाय की ओर अग्रसर

कंपनी द्वारा कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद के लिए सब्सिडी आधारित सहायता योजना भी उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे व्यक्तिगत स्तर पर भी हरित वाहनों के उपयोग को बढ़ावा मिल रहा है। साथ ही, बालको हरित ऊर्जा उपयोग, वृक्षारोपण, पर्यावरण कार्यशालाओं और सामुदायिक जागरूकता अभियानों के माध्यम से एक जिम्मेदार एवं हरित समाज के निर्माण हेतु निरंतर प्रयासरत है।

नवाचार और पर्यावरणीय प्रतिबद्धता का प्रतीक – SRLM केंद्र

बालको ने ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए टाउनशिप में सॉलिड एंड लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट सेंटर (SRLM) की स्थापना की है। यह केंद्र स्रोत-स्तर पर अपशिष्ट पृथक्करण पर आधारित है, जहाँ रंग-कोडित डिब्बों के माध्यम से बायोडिग्रेडेबल, नॉन-बायोडिग्रेडेबल और सैनिटरी कचरे को अलग-अलग एकत्रित किया जाता है। यह प्रणाली ना केवल स्वच्छता में सुधार लाती है, बल्कि पर्यावरण के संरक्षण में भी एक सशक्त भूमिका निभाती है।

नेतृत्व की सोच – हरित भविष्य की ओर

बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री राजेश कुमार ने इस अवसर पर कहा, “हम बालको में नवोन्मेषी, पर्यावरण-अनुकूल समाधानों में निवेश कर अपने प्रचालन को सतत विकास की दिशा में रूपांतरित कर रहे हैं। पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता को व्यवहार में लाना ही हमारा उद्देश्य है।“

हरियाली से सजी टाउनशिप – एक जीवंत उदाहरण

बालकोनगर की टाउनशिप अब नेहरू गार्डन जैसे हरित मनोरंजन स्थलों की वजह से हरियाली का केंद्र बन चुकी है। यहां के विकास कार्य सस्टेनेबिलिटी और आधुनिकता का आदर्श मिश्रण प्रस्तुत करते हैं।

राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा प्रयासों का सम्मान

बालको के हरित प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना प्राप्त हुई है। कंपनी को IMEA द्वारा ‘फ्यूचर रेडी फैक्ट्री ऑफ द ईयर’ और CII द्वारा ‘नेशनल एनर्जी लीडर’ जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा गया है। यह सम्मान दर्शाता है कि बालको अपने प्रचालन के प्रत्येक स्तर पर पर्यावरणीय दृष्टिकोण को प्राथमिकता देते हुए एक सतत और जिम्मेदार औद्योगिक मॉडल के रूप में उभर रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.