“बांकीमोंगरा में विकास की दस्तक: सड़क-नालियों से लेकर सामुदायिक भवन तक, सोनी विकास झा ने रखी बुनियाद नए युग की”




विकास की नई राह पर बांकीमोंगरा — वार्ड 2, 3 एवं 12 में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा ने किया बहुप्रतीक्षित कार्यों का भूमिपूजन
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ बांकीमोंगरा की धरती पर मंगलवार को विकास ने एक नई करवट ली, जब नगर पालिका परिषद की कर्मठ अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा ने वार्ड क्रमांक 2, 3 एवं 12 में बहुप्रतीक्षित सड़क और नाली निर्माण कार्यों का भूमिपूजन कर जनसुविधाओं की मजबूत नींव रखी।
जनअपेक्षाओं और ज़मीनी ज़रूरतों को दृष्टिगत रखते हुए, अध्यक्ष ने वार्ड क्रमांक 2 में कुल पाँच सी.सी. रोड तथा वार्ड 3 में एक आर.सी.सी. नाली और एक सड़क के निर्माण कार्यों का श्रीगणेश किया। वहीं, वार्ड 12 के गजरा सामुदायिक भवन में पीने के जल, विद्युतीकरण एवं समतलीकरण कार्यों की आधारशिला रखी गई।
वार्डवार विकास कार्य:
-
वार्ड क्रमांक 2:
- शीतला मंदिर से देव टेंट हाउस होते हुए ट्रांसफर तक
- श्यामसुंदर निवास से भरत लाल कश्यप के घर तक
- बहादुर के घर से समारोह भवन तक
- प्रभात के घर से खुशवंत के घर तक
- छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल से मंगल बिझवार के घर तक
-
वार्ड क्रमांक 3:
- बहादुर के घर से पाल गुरुजी के निवास तक आर.सी.सी. नाली निर्माण
- मेन रोड से रावण मैदान होते हुए हरिशंकर कंवर के घर तक सड़क निर्माण
-
वार्ड क्रमांक 12:
- गजरा सामुदायिक भवन में पेयजल व्यवस्था, विद्युतीकरण एवं समतलीकरण कार्य
जनसहयोग व उपस्थिति:
इस अवसर पर श्री विकास झा (प्रदेश कोषाध्यक्ष, भाजयुमो छत्तीसगढ़), श्री उदय शर्मा (मंडल अध्यक्ष, भाजपा बांकीमोंगरा), श्रीमती अनिता राजपूत (महामंत्री, महिला मोर्चा), प्रकाश झा, संजय दास, मुकेश पासवान, पवन शर्मा, प्रमोद कुमार, पार्षद प्रमोद सोना, लोकनाथ सिंह तंवर, प्रमिला सायतोड़े, वरिष्ठ नागरिकगण, नगर पालिका के अभियंता तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
पालिका अध्यक्ष की प्रतिबद्धता:
अपने संबोधन में अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा ने कहा —
“जनता को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है। हर वार्ड में आवश्यक कार्यों की पहचान कर, उन्हें चरणबद्ध तरीके से संपन्न किया जाएगा।”
इस दौरान नागरिकों द्वारा कुछ समस्याएं भी साझा की गईं, जिन पर तत्काल संज्ञान लेते हुए अध्यक्ष पति श्री विकास झा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर प्राथमिक समाधान की दिशा में कार्यवाही सुनिश्चित की। शेष समस्याओं को भी शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया गया।
जनविश्वास की पराकाष्ठा:
वार्डवासियों ने अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि “यह केवल भूमिपूजन नहीं, बल्कि विश्वास की नींव है, जो क्षेत्र को विकास की नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी।”
यह शुभारंभ केवल निर्माण कार्यों का नहीं, बल्कि एक नवीन, सशक्त और सुनियोजित नगर की परिकल्पना का सूत्रपात है।
