फरसवानी में युवा सेवा समिति के तत्वावधान में धूमधाम से मनाया गया हिंदू नववर्ष एवं श्रीराम नवमी महोत्सव”




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ ग्राम पंचायत फरसवानी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदू नववर्ष और श्रीराम नवमी महोत्सव को बड़े ही श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस आयोजन का सफल संचालन युवा सेवा समिति के तत्वावधान में किया गया, जो गांव की सबसे सक्रिय और समर्पित सेवा संस्था मानी जाती है।
महोत्सव के अवसर पर गांव की माताओं और बहनों के लिए रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के साथ-साथ माता रानी की चुनरी यात्रा की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जो श्रद्धालुओं के लिए आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम बनी।
यह शोभा यात्रा गांव के अटल चौक से प्रारंभ होकर बाजार चौक स्थित मां दुर्गा मंदिर पहुंची, जहां माता को चुनरी अर्पित की गई। इस दौरान जय श्रीराम के जयकारे, धार्मिक गीतों और आतिशबाजी से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इसके पश्चात श्रीराम जी और माता रानी की आरती कर संपूर्ण यात्रा को संजयनगर स्थित मां फरसवानी दरबार पर विश्राम दिया गया।
इस आयोजन में फरसवानी और संजयनगर के ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। आयोजन में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण और भंडारे की भी व्यवस्था की गई, जिसमें सभी ने आनंदपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा और संचालन युवा सेवा समिति के सदस्यों द्वारा किया गया, जो पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से गांव में सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सफल संचालन करती आ रही है। इस समिति को न केवल गांव में रह रहे युवाओं का, बल्कि बाहर नौकरी करने वाले ग्रामवासियों का भी भरपूर सहयोग प्राप्त होता है।
समिति की यह पहल न केवल धार्मिक भावना को जागृत करती है, बल्कि गांव में एकता, संस्कृति और सहयोग की भावना को भी सशक्त बनाती है। इस तरह का आयोजन आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक प्रेरणास्रोत बनता है।
