श्री सप्तदेव मंदिर में भव्य श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई श्री रामनवमी




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा। श्री सप्तदेव मंदिर परिसर में श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के वातावरण में “श्री रामनवमी” पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर में विशेष आयोजन कर प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव को भक्तों ने पूरे उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया।
मंदिर में दोपहर 12 बजे भगवान श्रीराम सहित उनके तीनों भाई—भरत, लक्ष्मण एवं शत्रुघ्न—का जन्मोत्सव समारोहपूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान मंदिर परिसर “बधाइयों” से गूंज उठा और प्रसाद वितरण के साथ-साथ भव्य आतिशबाजी भी की गई। इसी अवसर पर नवरात्रि में प्रज्वलित मां दुर्गा की ज्योत का विधिवत विसर्जन भी संपन्न हुआ।
पर्व की विशेषता रही श्री श्याम जी का दुर्लभ सांवला श्रृंगार, जो केवल वर्ष में एक बार, रामनवमी के दिन ही किया जाता है। श्रृंगार दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और इस अनुपम दृश्य को देखकर अभिभूत हो उठे।
इसी दिन सायं 4 बजे विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में गायत्री मंदिर, सीएसईबी चौक से श्रीराम जी की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इस यात्रा का भव्य स्वागत श्री सप्तदेव मंदिर में सायं 6 बजे किया गया। स्वागत पश्चात पुरस्कार वितरण एवं खिचड़ी प्रसाद का आयोजन भी किया गया।
श्री सप्तदेव मंदिर के प्रमुख ट्रस्टी अशोक मोदी एवं महिला मंडल समिति ने सभी श्रद्धालुओं को सहपरिवार मंदिर पधारने हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में भी ऐसे धार्मिक आयोजनों में सहभागिता की अपील की।
