सक्ती जिले के मलाजखंड से युवती लापता, पुलिस ने किया इश्तेहार जारी




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ सक्ती जिले के थाना मालखरौदा अंतर्गत ग्राम खैरझिझी से एक युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। युवती का नाम नीलम कुमारी, पिता ओम प्रकाश साव, निवासी खैरझिझी, वार्ड क्रमांक 07, थाना मालखरौदा, जिला सक्ती (छत्तीसगढ़) है। युवती की उम्र लगभग 19 वर्ष है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 04 अप्रैल 2025 को युवती दोपहर 1:30 बजे अपने घर से निकली थी और इसके बाद से वह वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा खोजबीन के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला तो थाना मालखरौदा में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कर इश्तेहार जारी किया है।
युवती की भाषा हिंदी और छत्तीसगढ़ी है तथा पहचान चिन्ह के रूप में उसके गाल पर तिल और दाहिने हाथ में ब्रेसलेट है। युवती के लापता होने की सूचना सभी संबंधित थानों को प्रेषित की गई है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को युवती के संबंध में कोई भी जानकारी मिलती है, तो तत्काल नजदीकी थाना या निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करें:
- थाना मोबाइल नंबर: 9479193110
- कंट्रोल रूम नंबर: 9479189615
- परिवार का संपर्क नंबर: 9200882055, 9302394371
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है। ग्रामीणों और आस-पास के क्षेत्रों से युवती की तलाश में सहयोग की अपील की गई है।
