रात्रि रोशनी में चमकेगा कोरबा: 11 अप्रैल से शुरू होगी स्व. डॉ. बंशीलाल महतो स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता, ग्राउंड तैयार




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा****/ कोरबा एक बार फिर खेल प्रेमियों के जोश और क्रिकेट के जुनून का गवाह बनने जा रहा है। स्व. डॉ. बंशीलाल महतो स्मृति राज्य स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ 11 अप्रैल 2025 (शुक्रवार) से होने जा रहा है। यह आयोजन ओपन थिएटर, घंटाघर, निहारिका-कोरबा में होगा, जिसकी सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और मैदान सजकर प्रतियोगिता के स्वागत के लिए तैयार है।
इस प्रतियोगिता का आयोजन स्व. डॉ. बंशीलाल महतो स्मृति क्लब, कोरबा (छ.ग.) द्वारा किया जा रहा है। यह आयोजन स्व. डॉ. बंशीलाल महतो (पूर्व सांसद, कोरबा) की स्मृति और उनके समाजसेवा के कार्यों को समर्पित है। आयोजन का उद्देश्य युवाओं को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित कर उन्हें एक मंच प्रदान करना है।
प्रतियोगिता की विशेषता यह है कि यह रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट होगा, जिसमें राज्य भर की शीर्ष टीमें भाग लेंगी। विजेता टीम को ₹1,51,000 और उपविजेता टीम को ₹1,01,000 की नगद राशि से सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम को #spread_your_talent की थीम के तहत आयोजित किया गया है, ताकि युवाओं को अपने कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर मिले और वे खेल के माध्यम से अपनी पहचान बना सकें।
इस आयोजन की संपूर्ण देखरेख व मार्गदर्शन श्री विकास रंजन महतो (प्रदेश संयोजक, भाजपा युवा छत्तीसगढ़) द्वारा किया जा रहा है। आयोजन समिति के सदस्य पूरी निष्ठा और समर्पण से लगे हुए हैं और आयोजन स्थल को पूरी तरह से सुसज्जित कर लिया गया है।
संपर्क:
दिनेश – 7000090391
अभय राज गोपाल – 7000834979
कोरबावासियों सहित समूचे प्रदेश के खेलप्रेमियों की निगाहें इस बहुप्रतीक्षित आयोजन पर टिकी हैं, जो निश्चित रूप से खेल, ऊर्जा और प्रतिभा का अद्भुत संगम बनकर उभरेगा।
