विश्व स्वास्थ्य दिवस पर “चलो आयुर्वेद की ओर” अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न, अंचलवासियों ने लिया लाभ




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/, सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर इस वर्ष की थीम “स्वस्थ शुरुआत, आशापूर्ण भविष्य” के अंतर्गत “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के तहत लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के तत्वावधान में एक निःशुल्क रक्त शर्करा जांच, आयुर्वेद परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय, महानदी कॉम्प्लेक्स, निहारिका में सम्पन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में अंचलवासियों ने भाग लेकर लाभ उठाया।
शिविर में लोगों को ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच निःशुल्क की गई और आयुर्वेद आधारित परामर्श व औषधियां भी मुफ्त प्रदान की गईं। रोगियों को उनके खान-पान, दिनचर्या और जीवनशैली में बदलाव लाकर स्वास्थ्य बेहतर रखने की सलाह दी गई, जो इस वर्ष के विश्व स्वास्थ्य दिवस की भावना के अनुरूप रहा।
प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य और लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सचिव लायन डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने अपनी सेवाएं देते हुए कहा, “आयुर्वेद में आहार, निद्रा और ब्रह्मचर्य को जीवन के तीन मुख्य स्तंभ माना गया है। यदि व्यक्ति इन तीनों के नियमों का पालन करे, तो वह लंबे समय तक स्वस्थ और रोगमुक्त रह सकता है।”
इस अवसर पर क्लब के अन्य प्रमुख सदस्य भी उपस्थित रहे:
- लायन शिव जायसवाल (अध्यक्ष)
- लायन गजेंद्र राठौड़ (कोषाध्यक्ष)
- लायन नेत्रनंदन साहू (टेमर)
- लायन कमल धारिया (टेल ट्विस्टर)
- लायन अश्विनी बुनकर (पीआरओ)
- लायन सुधीर सक्सेना (एलसीआईएफ कोऑर्डिनेटर)
- लायन संजना सक्सेना (क्लब सर्विस चेयरपर्सन)
- लायन प्रत्युष सक्सेना
इसके अतिरिक्त श्री शिव औषधालय की संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा, देवबलि कुंभकार, सिद्धराम शाहनी, राकेश इस्पात, कमला कुंभकार, बसंती कंवर, ऋतु कंवर एवं हर्ष नारायण शर्मा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।
यह शिविर आयुर्वेद चिकित्सा की उपयोगिता और जन-जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक पहल रही, जिससे न केवल नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ मिला बल्कि उन्हें अपने जीवनशैली में सुधार की प्रेरणा भी मिली।
