कोरबा नगर निकाय चुनाव: भाजपा की जीत की ओर बढ़ते कदम
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.28_43712d05.jpg)
भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसैलाब, कौशल देवांगन ने किया मतदान का आह्वान
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****कोरबा नगर निगम चुनाव में भाजपा के महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत और पार्षद प्रत्याशी किशन केवट के समर्थन में आज वार्ड 55 के सुमेधा गुरु घासीदास मोहल्ला, सलिहाभांठा, कंवर पारा, राउत पारा और कबड्डी ग्राउंड के पास एक भव्य सभा आयोजित की गई। सभा को छत्तीसगढ़ शासन के माननीय कैबिनेट मंत्री भैया लखन देवांगन जी के भाई, आदरणीय कौशल देवांगन ने संबोधित किया।
सभा में भारी जनसमर्थन देखने को मिला, जिससे भाजपा प्रत्याशियों की मजबूत स्थिति का संकेत मिला। कौशल देवांगन ने भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा ही कोरबा के सर्वांगीण विकास की गारंटी है। उन्होंने 11 फरवरी को भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी आशीष अग्रवाल, मुकुंद सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे, जो भाजपा की संभावित जीत को लेकर आश्वस्त नजर आए। सभा में भाजपा समर्थकों का जोश देखते ही बनता था, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि कोरबा में भाजपा के प्रति जनता का रुझान लगातार मजबूत हो रहा है।
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.29_96c29bfa.jpg)