चलते-चलते टूटा इलेक्ट्रिक स्कूटी का चेसिस, बड़ा हादसा टला
1 min readत्रिनेत्र टाइम्स कोरबा।***/ शहर के निवासी श्री मनोज शर्मा की हाल ही में खरीदी गई इलेक्ट्रिक स्कूटी में गंभीर तकनीकी खामियाँ सामने आई हैं। स्कूटी के चेसिस के टूटने से बड़ा हादसा होते-होते बचा, जिससे श्री शर्मा को भारी मानसिक और आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ा।
श्री शर्मा ने 23 अप्रैल 2024 को ₹1,01,500/- की इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदी थी, लेकिन कुछ ही दिनों में वाहन में गंभीर खराबियाँ उभरने लगीं। स्कूटी के बॉडी पार्ट्स टूटने लगे, बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होने लगी, और सबसे खतरनाक स्थिति तब बनी जब चलते समय चेसिस टूट गया।
श्री शर्मा ने जब विक्रेता ओम ई-सर्विसेज, कोरबा से संपर्क किया, तो उन्हें केवल बहानेबाजी और टालमटोल का सामना करना पड़ा। विक्रेता ने स्कूटी सुधारने से साफ इनकार कर दिया, जिससे परेशान होकर श्री शर्मा ने पियाजियो व्हीकल्स प्रा. लिमिटेड, पुणे और विक्रेता को विधिक नोटिस भेजा है।
कंपनी को 15 दिनों की कानूनी चेतावनी
विधिक नोटिस में श्री शर्मा ने मांग की है कि कंपनी 15 दिनों के भीतर स्कूटी वापस लेकर पूरी राशि लौटाए, साथ ही ₹5,000/- विधिक खर्च भी दे। यदि कंपनी इस पर कार्रवाई नहीं करती, तो वह उपभोक्ता न्यायालय में वाद दायर करेंगे और मानसिक, शारीरिक व आर्थिक क्षति के लिए अतिरिक्त दावा करेंगे।
अब देखना यह है कि कंपनी इस मामले में क्या रुख अपनाती है या फिर उपभोक्ता न्यायालय में इसे चुनौती दी जाएगी।