February 5, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

भाजपा समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशियों ने किया शक्ति प्रदर्शन, भारी समर्थन के बीच भरा नामांकन

1 min read

 

 त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/  कोरबा में भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत जिला पंचायत प्रत्याशियों ने आज सुभाष चौक से जिला पंचायत परिसर तक रैली निकालकर नामांकन दाखिल किया। भारी समर्थकों की उपस्थिति में हुए इस शक्ति प्रदर्शन में भाजपा के शीर्ष नेताओं और कार्यकर्ताओं की जबरदस्त भागीदारी देखने को मिली।

 

भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी एवं उनके क्षेत्र:

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 – श्रीमती निर्मला कँवर
✅ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 – श्रीमती हेमलता राठिया
✅ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 – श्रीमती मिलाप कंवर
✅ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 – श्री विनोद यादव
✅ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 – श्रीमती निकिता जायसवाल
✅ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 – श्रीमती माया कँवर
✅ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 – श्री विजय बहादुर जगत
✅ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 – श्रीमती शांति मरावी
✅ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 – श्री ठंडी लाल बिझवार

 

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की रही विशेष उपस्थिति:

इस अवसर पर श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, पूर्व बिलासपुर सांसद लखनलाल साहू, निकाय चुनाव संगठन प्रभारी रजनीश सिंह, पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर, भाजपा प्रदेश मंत्री विकास महतो, भाजपा जिला अध्यक्ष कोरबा मनोज शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, जिला महामंत्री संतोष देवांगन, टिकेश्वर राठिया सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे।

 

जनता से समर्थन की अपील, भाजपा प्रत्याशियों की जीत का विश्वास

इस नामांकन रैली में भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं और जनता से आगामी चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। नेताओं ने कहा कि भाजपा जनहित, विकास और सुशासन की नीति पर कार्य कर रही है, जिसे जनता का अपार समर्थन मिल रहा है।

भारी भीड़ और जोश के साथ हुए इस नामांकन ने यह स्पष्ट कर दिया कि भाजपा प्रत्याशी चुनाव में मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं और जनता का विश्वास भाजपा के साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.