महिला लाभार्थी संपर्क अभियान: तिलक और गमछे के साथ हुआ भव्य स्वागत, भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जुटी बहनें







त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ 2 फरवरी 2025: महिला लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत भाजपा की महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत और वार्ड क्रमांक 55 के पार्षद प्रत्याशी श्री किशनलाल केवट के समर्थन में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लाभार्थी बहनों का तिलक लगाकर और गमछा पहनाकर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में बहनों ने एकजुट होकर कमल के निशान पर मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर पार्षद प्रत्याशी किशनलाल केवट, वरिष्ठ नेत्री श्रीमती ज्योति वर्मा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी वैशाली रत्नपारखी, सहप्रभारी प्रीति स्वर्णकार, वार्ड प्रभारी नरेंद्र वाकड़े सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
इस अभियान के माध्यम से भाजपा प्रत्याशियों को महिलाओं का भरपूर समर्थन मिलता दिखा, जिससे आगामी चुनाव में भाजपा की मजबूत स्थिति के संकेत मिल रहे हैं।






