कोरबा जिले में फिर दिखे हाथी, ग्रामीणों की बढ़ी चिंता – सड़क पार करते हुए कैमरे में कैद
1 min readलगभग डेढ़ महीने बाद हाथियों का झुंड पहुंचा कोरबी चोटिया क्षेत्र, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट
त्रिनेत्र टाइम्स, कोरबा ****/– कोरबा जिले में पंचायत चुनावी शोर के बीच एक बार फिर हाथियों की आमद से ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार, कटघोरा वन मंडल अंतर्गत कोरबी चोटिया सर्किल में हाथियों के झुंड ने लगभग डेढ़ महीने बाद दस्तक दी।
वन विभाग के अनुसार, 20 से 25 हाथियों का यह दल ऐतमा नगर रेंज से गुजरकर केंदई रेंज में प्रवेश कर चुका है। ये हाथी कोरबी परिक्षेत्र के चोटिया, परला, लालपुर और कोयला माइंस डंप क्षेत्र से अंबिकापुर रोड पार कर नवापारा, रेशम केंद्र (कोसाबाड़ी) के आसपास विचरण कर रहे हैं।
ग्रामीणों को किया गया सतर्क, वन विभाग अलर्ट मोड पर
ग्राम चोटिया, परला, लालपुर और आसपास के गांवों में रहने वाले नागरिकों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम के समय हाथियों का दल सड़क पार करते हुए देखा गया, जिससे आवागमन कुछ देर के लिए बाधित हो गया। वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे और स्थिति को नियंत्रित किया।
इसी तरह, डंप एरिया और मातिन दाई मंदिर के आसपास भी एक हाथी के विचरण करने की सूचना मिली है। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे कोरबी-चोटिया क्षेत्र में यात्रा करते समय विशेष सावधानी बरतें और हाथियों से दूरी बनाए रखें।
हाथियों की इस आमद को देखते हुए वन विभाग लगातार उनकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है और जल्द ही उन्हें सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ने की रणनीति पर काम कर रहा है।