February 6, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

 त्रिनेत्र टइम्स कोरबा ****/ डीएम इंडिया सेंट ज़ेवियर्स पब्लिक स्कूल, कोरबा, अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, इस वर्ष अपने 24वें वार्षिक समारोह “रितंभ”का आयोजन कर रहा है। इस शुभ अवसर पर विद्यालय की ओर से हम सभी कोरबा नगरवासियों को सादर आमंत्रित करते हैं।
विद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसमें कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक के सभी छात्र- छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम का विवरण:- प्रथम दिवस
दिनांक 22 दिसंबर 2024, रविवार को शाम 4 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में श्री जयदीप गर्ग, स्पेशल जज, जिला सत्र
न्यायालय, कोरबा, विशिष्ट अतिथि श्री जुरावन सिंह ठाकुर, समाजसेवी कोरबा एवं डॉ. देवाशीष मिश्रा, (बी.ए.एम.एस.) आरोग्य
मंदिर, देवपहरी कोरबा होंगे।
वार्षिक पत्रिका:- अतिथियों के द्वारा विद्यालय के वार्षिक पत्रिका अस्थेटिका भाग-8 का विमोचन किया जायेगा।
कार्यक्रम का विवरण:- द्वितीय दिवस
दिनांक 23 दिसम्बर 2024, सोमवार को शाम 4 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में अजीत वसंत (आई.ए.एस.), कलेक्टर
एवं जिला दंडाधिकारी, कोरबा एवं विशिष्ठ अतिथि सीमा प्रताप चंद्रा, अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश, कोरबा, साथ ही दोनों दिवस विद्यालय के चेयरमैन प्रमोद झा, डायरेक्टर प्रांजल झा, मैनेजर डॉ. डी. के. आनंद एवं प्राचार्य लता एन. पाटिल,
शिक्षक-शिक्षिकायें, छात्र- छात्रायें, अभिभावकगण के साथ- साथ शहर के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहेंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम:-
इस वर्ष रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ- साथ छात्र- छात्राओं के कला, संस्कृति और रचनात्मक कार्यों से वार्षिक समारोह
काफी भव्यता से भरपूर रहेगा। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, नाटक और गीत-संगीत की मनमोहक झलकियाँ इस कार्यक्रम की
मुख्य आकर्षण रहेगा।
विभिन प्रदर्शनी:-
छात्र- छात्राओं अपने उत्कृष्ट शैक्षणिक कलाओं को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न प्रदर्शनी लगा रहे है, जिसमें विज्ञान प्रदर्शनी,
वाणिज्य प्रदर्शनी, कंप्यूटर विज्ञान प्रदर्शनी, साहित्यिक प्रदर्शनी, पर्यावरण प्रदर्शनी, गणित प्रदर्शनी, सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी,
कला एवं शिल्प प्रदर्शनी, संगीत क्लब, नृत्य क्लब, खेल क्लब, मेडिकल कैंप एवं एडमिशन जोन के माध्यम से छात्र- छात्रायें अपने-
अपने शैक्षणिक कला का प्रदर्शन करेंगे।
राजमाता अहिल्या बाई होलकर के सम्मान:-
विद्यालय के अभिभावक के द्वारा राजमाता अहिल्या बाई होलकर के द्वारा समाज में किये गये विभिन्न सामाजिक कार्यों एवं जन-
चेतना के ऊपर नृत्य, नाटक, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। साथ ही अभिभावकों के लिये मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है।

फूड स्टाल:-
दिनांक 22 एवं 23 दिसंबर को विभिन्न अभिभावकों के द्वारा 35 से 40 फूड स्टाल लगाए जा रहे है जिसमें तरह- तरह के व्यंजनों
का आनंद आम नागरिक एवं अभिभावक उठा सकेंगे।
आपकी उपस्थिति से न केवल विद्यालय के विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन होगा, बल्कि इस वार्षिक समारोह में अभिभावकों के द्वारा
लगाए गए विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद प्राप्त करेंगे। कृपया समय पर विद्यालय में पधारकर इस दो दिवसीय वार्षिक समारोह को सफल बनाने के लिए आपका सहयोग सराहनीय रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.