अंचल के सुनालिया चौक संजय नगर मार्ग पर चला बुलडोजर-प्रशासन की सख्ती
1 min read
* कब्जाधारियों की हो रही बेदखली
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ जिले में एक सप्ताह पूर्व ही समीक्षा बैठक में कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने सुनालिया अंडर ब्रिज के काम में तेजी लाने निर्देश दिए थे। इसके बाद प्रशासन ने प्रभावितो के खाते में मुआवजे की रकम डाल दी थी और तत्काल कब्जा हटाने को कहा था। लेकिन प्रभावित अपना कब्जा नहीं हटा पाए थे। तहसीलदार, नगर निगम की टीम के साथ पुलिस प्रशासन दिनभर कब्जा खाली कराने का प्रयास करता रहा, इस दौरान बहुत सारी दुकानों को तोड़ने की कार्यवाही भी गयी।
उल्लेखनीय हैं कि यातायात की समस्या से मुक्ति पाने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है इसी तरताम्य में सुनालिया अंडर ब्रिज बनाने के प्रस्ताव को तेजी से आगे बढ़ाते हुए प्रभावितों को पर्याप्त मुआवजा देकर दुकान मकान को खाली करवाने का नोटिस दिया गया था, किंतु उसके बाद भी कब्जा खाली नहीं करने की कारण सख्ती अख्तियार की गयी।
अंचल के आम नागरीको ने इसका पूर्ण रूप से समर्थन किया हैं। उन्होंने हर्ष जताते हुए उम्मीद जताई हैं की प्रशासन के इस कदम से लोगो को राहत मिलेगी, साथ ही सुनालिया अंडर ब्रिज के काम में तेजी आएगी जिससे भविष्य में उन्हें अंचल की भीड़भाड़ व यातायात व्यवस्था बार-बार चरमराने से भी मुक्ति मिलेगी।