दंतेवाड़ा प्रवास पर पहुंचे प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने माँ दंतेश्वरी के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली का आशीर्वाद माँगा*




त्रिनेत्र टाइम्स राहुल दंतेवाड़ा ****/विष्णुदेव साय सरकार के कार्यकाल के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने पर जिला प्रशाशन द्वारा आयोजित जनादेश परब कार्यक्रम के तहत केदार कश्यप- वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता एवं संसदीय कार्य विभाग व प्रभारी मंत्री जिला दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ शाशन दंतेवाड़ा पहुंचे | मंत्री केदार कश्यप ने बस्तर की आराध्य देवी माँ दंतेश्वरी के दर्शन कर प्रदेश की खुशाली एवं समृद्धि की पूजा अर्चना कर आशीवार्द माँगा | दंतेवाड़ा वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा निर्मित वन मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होकर लोकार्पण किया | इस अवसर पर विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष दंतेवाड़ा चैतराम अटामी सहित भाजपा के देवतुल्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
