February 5, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के


त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा  जिले के कोरबा एवं कटघोरा वनमंडल अंतर्गत स्थित ग्राम में उत्पात मचाकर ग्रामीणों एवं वन विभाग को परेशान करने वाले हाथियों का दो दल सूरजपुर व धरमजयगढ़ चला गया है, जबकि 49 हाथियों का दल अभी भी कटघोरा वनमंडल के एतमानगर वन परिक्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं। जिनकी निगरानी वन विभाग द्वारा लगातार ड्रोन कैमरे व मैदानी अमले के जरिए की जा रही हैं।

जानकारी के अनुसार कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में 11 हाथियों का दल सरगुजा के जंगलों से पहुंचा था। हाथियों का यह दल 3 दिनों तक क्षेत्र में उत्पात मचाकर ग्रामीणों की खेतों में लगे धान की फसल को नुकसान पहुंचा रहा था, जिससे वन विभाग के साथ-साथ ग्रामीण भी हलाकान थे। हाथियों का यह उत्पाती दल सूरजपुर के जंगलों में पहुंच गया है। हाथियों के दीगर जिले में जाने से ग्रामीणों एवं वन विभाग ने राहत की सांस ली है।
इसी तरह कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज में भी धरमजयगढ़ क्षेत्र से 10 हाथी पहुंच गए थे जो जिल्गा के जंगल में डेरा डालकर दिन भर विश्राम करते थे। रात में ग्रामीणों की खेतों में पहुंचकर धान की फसल को मटियामेट कर देते थे। हाथियों का यह दल लोनर हाथी को छोडकर वापस धरमजयगढ़ का रूख कर लिया है। दल से अलग हुए लोनर हाथी अब ग्राम कलमीटिकरा परिसर पहुंच गया है। इसे यहां के जंगल में विचरण करते हुए देखा गया। इसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा दिए जाने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर लोनर की निगरानी में जुट गया है। जहां हाथियों का 2 दल दीगर क्षेत्रों में चला गया है वहीं 49 हाथियों का दल ग्राम एतमानगर के जंगल में विचरण कर रहा है।
हाथियों के इस दल ने कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया हैं, लेकिन खेतों में पहुंचकर वहां लगे धान की फसल को रौंद डाला है। जिससे ग्रामीणों को काफी क्षति उठानी पड़ी है। हाथियों के इस क्षेत्र में लंबे समय से जमे रहने से ग्रामीण परेशान हैं। बताया जा रहा हैं की हाथियों का यह दल कभी ग्राम एतमानगर पहुंच जाता है तो कभी ग्राम पसान, जटगा व केंदई क्षेत्र में ग्रामीणों की फसल को लगातार हाथी नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। हाथी समस्या से परेशान ग्रामीणों द्वारा समस्या के स्थाई समाधान तथा क्षतिपूर्ति राशि को बढ़ाए जाने की मांग को लेकर कई बार प्रदर्शन भी किया गया हैं। ग्रामीण अब बड़ा आंदोलन की मानसिकता बना रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.